राजधानी लखनऊ के महानगर कोतवाली क्षेत्र स्थित न्यू हैदराबाद स्थित डाकघर में भाजपा पार्षद सुधीर राजपाल और उनके समर्थकों को बंधक बनाकर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है, विरोध पर मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में भाजपा पार्षद ने महानगर कोतवाली में चीफ पोस्ट मास्टर समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ जानलेवा हमले, एससी-एसटी एक्ट, मारपीट, धमकी समेत आइपीसी की अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नीलमथा कैंट स्थित इब्राहिमपुर वार्ड से भाजपा पार्षद सुधीर राजपाल ने महानगर कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उनके वार्ड में जनरल डाक का वितरण नहीं हो रहा है, इसी संबंध में डाक घर में ज्ञापन देने गए थे। जहां उन्होंने अपने कुछ समर्थकों के साथ चीफ पोस्ट मास्टर शशि उत्तम से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया। इसी बीच डाक घर में कोई टीम आ गई, जिससे डाकघर के कर्मचारियों की नोकझोंक हो गई। तभी डाक घर के चीफ पोस्ट मास्टर स्टाफ से पार्षद और उनके समर्थकों से कहासुनी हो गई।
पार्षद का आरोप है कि डाक घर के स्टाफ ने सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक के बट से उनपर जानलेवा हमला कर दिया, घटना में वह बाल-बाल बच गए। डाक घर में पार्षद व उनके समर्थकों को बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप है। घटना से आक्रोशित पार्षद व उनके समर्थकों ने डाक घर के बाहर हंगामा किया और महानगर कोतवाली जाकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर महानगर के मुताबिक मामले की विवेचना की जा रही है।