चार राज्यों के खिलाफ SC की अवमानना को लेकर याचिका
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज देश भर में रिलीज हो गयी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अवमानना को लेकर करणी सेना के तीन सदस्यों के खिलाफ याचिका दायर की गयी है. वहीँ पद्मावत फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ भी अवमानना की याचिका दाखिल की गई है।
याचिका कर्ता का कहना है कि ये चार राज्य कानून व्यवस्था को बनाए रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में विफल हुए हैं. काफी दिनों से विवादों में घिरने वाली फिल्म पद्मावत आज 25 जनवरी को रिलीज हो गई है।
लेकिन देशभर में हिंसा के चलते इससे घबराकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है.
राज्य सरकारों ने खड़े किये हाथ
इस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अर्श के मुताबिक, चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म नहीं चलाने का फैसला किया है, उनका कहना है कि कानून-व्यवस्था के हालात अच्छे नहीं हैं।
गुजरात और राजस्थान के सिनेमाघर मालिकों ने कहा कि फिल्म को लेकर पैदा हुआ विवाद सुलझने तक राज्य के किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा। डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने स्वंय कहा था कि अहमदाबाद के कई सिनेमाघरों में फिल्म नहीं लगेगी.
ये भी पढ़े : विदेशी डॉक्टरों से भारतीय डॉक्टर अधिक बचाते हैं जानें!
गुरुग्राम में स्कूली बस पर पथराव:
गुरुग्राम ने गोएन्का स्कूल की बस पर उस वक्त पथराव किया गया जब उसमें बच्चे मौजूद थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद देश भर में करणी सेना की असल करनी को लेकर चर्चाएँ हो रही हैं।
विरोध स्वरुप करणी सेना अब बच्चों तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रही है जबकि उनका नेतृत्व करने वाले कालवी कहते हैं कि हर हाल में वो फिल्म का रिलीज़ रोकेंगे. हिंसा की बाबत उन्होंने कहा कि इसके लिए जो हालात संजय लीला भंसाली ने पैदा किये, सारी जिम्मेदारी उनकी बनती है.
पाक में रिलीज़ का रास्ता साफ
बॉलीवुड अभिनत्री दीपिका पादुकोण, एक्टर रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ के पाकिस्तान में रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है, फिल्म पाकिस्तान में रिलीज की सेंसर बोर्ड द्वारा हरी झंडी मिल गई है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद: बसपा नेता की हत्या मामले में इंस्पेक्टर निलंबित!
हालाँकि खिलजी के रोल को लेकर फिल्म का विरोध पाकिस्तान में भी हो रहा था. पाकिस्तान के कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुसार, फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के निगेटिव रोल को लेकर संदेह था. बाद में इसको मंजूरी दे गई गई.
लखनऊ पुलिस ने सिखाया करणी सेना को सबक:
कल राजधानी लखनऊ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाना शुरू किया, इसके पहले सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि कानून हाथ में लेने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा और इसी का पालन करते हुए लखनऊ पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए और करणी सेना के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
देश के कई भागों में फिल्म की रिलीज़ रुकी
पद्मावत’ फिल्म को लेकर छत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद हरिबंश सिंह का बेतुका बयान भी आया है. उनका कहना है कि अलाउद्दीन खिलजी को हीरो दिखाएंगे तो कोई हिंदुस्तानी कैसे बर्दास्त करेगा।
महाराणा प्रताप की किताब पढाकर बच्चों का मोरल ऊंचा कर सकते है लेकिन अकबर द ग्रेट पढ़ाकर नहीं. अश्लीलता परोसने वाली फिल्म का तो लोग विरोध करेंगे ही. प्रतापगढ़ जिले के किसी भी थियेटर में फ़िल्म पद्मावत नहीं लगेगी.
इलाहाबाद में आज नहीं होगी रिलीज़ ‘पद्मावत’
हरियाणा के मंत्री राम बिलास शर्मा ने गुरूग्राम की घटना पर कहा- ये डराने वाली घटना है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकल आएगा. इलाहाबाद में आज किसी भी सिनेमाघर में पद्मावत नहीं रिलीज होगी।
विरोध से डरे सिनेमाघरों के मालिकों ने एडवांस बुकिंग के बावजूद सभी शो रद्द किए गए हैं. राजस्थान के उदयपुर में पद्मावत के विरोधियों ने दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की है. 7000 स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली फिल्म को आज शुरु में बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें : 19 जून को लखनऊ में होगा योग का रिहर्सल, सीएम योगी रहेंगे मौजूद!
वाराणसी में आत्मदाह की कोशिश:
पद्मावत के रिलीज़ का विरोध करते हुये आईपी मॉल के बाहर एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. फिल्म के रिलीज़ को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है.