Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला,सीएम ने घटना का लिया संज्ञान

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव,कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची थी टीम।

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है यहा कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने न केवल पथराव किया बल्कि एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की जिस पर पुलिस टीम तो जान बचाकर भाग निकली लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम वहीं डटी रही। एक तरफ सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण में आए लोगों को सुरक्षित करने में लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रही है तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग अभी भी इस अभियान के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं और वॉरियर्स पर हमले कर रहे हैं। बुधवार को मुरादाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण में आए परिवार के लोगों को ले जाने के लिए पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव कर दिया गया, जिसमें डाक्टर समेत कुछ लोग घायल हो गए।

https://twitter.com/WeUttarPradesh/status/1250358522954412033?s=19

 घटना पर एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया ।

एंबुलेंस ड्राइवर ने कहा कि जब हम लोग कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंचे तो आसपास से लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच भीड़ भड़क गई और पथराव शुरु कर दिया जिसमें कुछ डाक्टर मौके पर भी रहे और हम घायल हो गए। इस दौरान एंबुलेंस में भी तोडॉफोड़ की गई।

CMO एस.पी. गर्ग ने बताया कि।

परसों एक आदमी की मौत हुई थी और कल उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज टीम परिवार को क्वारंटाइन के लिए लेने गई थी, वहां मारपीट हुई, 3 लोगों को चोट आई है। डॉक्टर, फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारियों को चोट आई है, कोरोना की लड़ाई में इससे हमें बहुत बड़ी दिक्कत आ सकती है।

मुख्यमंत्री ने घटना का लिया संज्ञान।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा-स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं। दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय सम्पत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख़्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती बरते।

Related posts

लखनऊ महोत्सव में देखिये दूसरे दिन की खास तस्वीरें!

Sudhir Kumar
8 years ago

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आज बहराइच के दौरे पर, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा!

Divyang Dixit
8 years ago

अमीरों के लिए 25 लाख की एंबुलेंस ,गरीबों के लिए स्‍ट्रेचर भी नहीं

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version