यूपी के कुशीनगर जिला में न्यायालय के वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी पक्ष के लोगों ने घेराबंदी करके हमला बोल दिया। इस हमले में दारोगा सिपाही घायल (एक उपनिरीक्षक व दो सिपाही) हो गए। हमले की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस टीम को घेरकर किया हमला, दारोगा सिपाही घायल
- कसया थाना क्षेत्र के कनखोरिया गांव में रविवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम वारंटियों को पकड़ने गई थी।
- बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जैसे ही अभियुक्त के दरवाजे पर पहुंची थी।
- कि तभी आरोपी पक्ष के घरवालों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस को घेर लिया।
- पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले जा रही थी तभी उसे छुड़ाने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर पर हमला कर दिया।
- इस हमले में उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह व दो सिपाही घायल हो गए।
- हमले की सूचना पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष गजेंद्र राय को दी।
- सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ गांव में पहुंचे और घेराबंदी करके हरिकेश पुत्र सुरेंद्र,
- रामपरिखन यादव पुत्र देवराज, सुरेंद्र पुत्र रामपरिखन व समतोल देवी पत्नी सुरेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 1071/17 धारा 332, 353 व 7 क्रिमनल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
- फ़िलहाल इस कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है।
- पुलिस के डर से गांव में रहने वाले लोग आज भी भयभीत हो रहे हैं।
- ग्रामीणों को डर सता रहा है कि कहीं पुलिस उनको ना पकड़ ले।
- पुलिस की लगातार दबिश से लोग परेशान हैं।
- पुलिस टीम पर माला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।