Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: राजकीय बालगृह में बच्चे से कुकर्म पर सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला

atul pradhan statement

atul pradhan statement

बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश देवरिया कांड के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी बाल सुधार गृह घिनौनी करतूत सामने आने के बाद शासन और प्रशासन के होश फाख्ता हैं  जिस पर विपक्ष भी सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला स्थित बाल संप्रेक्षण गृह और राजकीय बालगृह में रह रहे बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। बालगृह के अंदर ही एक संविदाकर्मी बच्चे का लंबे समय से यौन शोषण कर रहा था। इस मामले में सपा नेता अतुल प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है।

अतुल प्रधान ने किया हमला :

मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र मैं सूरजकुंड स्थित बाल सुधार गृह में हुई घटना के विरोध में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाल सुधार गृह पर जमकर हंगामा किया कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है। बदमाश और बलात्कारी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देने से बिल्कुल भी नहीं डर रहे हैं।

बच्चे का लंबे वक्त से हो रहा था यौन शोषण

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सूरजकुंड इलाके में स्थित इस बालगृह में बंद बच्चों के सुधार के लिए बीते एक महीने से बड़े जतन किये जा रहे है। कमिश्नर के आदेश पर कई मजिस्ट्रेटों को यहां पर औचक निरीक्षक करने के लिए तैनात किया गया है। एक सप्ताह पहले ऐसे ही एक निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट ने बालगृह की सुविधाओं और खान-पान के बारे में बच्चों के जानकारी की। इस दौरान बालगृह के कर्मचारियों को अलग कर दिया गया। पूछताछ के दौरान ही एक बच्चे ने अपने साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की जानकारी मजिस्ट्रेट को दी। बच्चे को बाकी बच्चों से अलग करके मजिस्ट्रेट ने विस्तृत पूछताछ की और फिर उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मामले में नौचंदी थाने में संविदाकर्मी जावेद अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। पुलिस ने बच्चे का मेडीकल परीक्षण भी कराया है।

मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी को सौंपी जांच

प्रशासनिक स्तर पर तेजी से जांच का दौर चल रहा है। इस मामले में बाकी बच्चों से भी बात की गई है और बालगृह के अफसर और कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई है। बताया जा रहा है कि जावेद नशे का आदी था। हैरत की बात यह है कि उसकी इन आदतों को बालगृह के प्रभारी छुपाते रहे और बालगृह में बच्चे के साथ कुकर्म के मामले पर भी परदा डाले रहे। डीएम ने एसीएम सदर को इस मामले में गहन जांच करने के आदेश दिये है। एसीएम सदर अमिताभ यादव ने मामले की प्रारंभिक जांच भी डीएम को सौंप दी है।

कमिश्नर के निरीक्षण में सामने नहीं आ सका मामला

कमिश्नर मेरठ अनीता सी मेश्राम ने इस बालगृह के बच्चों को शिक्षित करने के लिए पिछले दिनों ही अभियान शुरू किया है। निजी स्कूलों से अनुरोध के बाद कमिश्नर ने बालगृह के एक दर्जन बच्चों को अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा है। इन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा जिले के दो बड़े स्कूल उठा रहे है। दिलचस्प बात यह है कि कमिश्नर खुद इन बच्चों की अभिभावक बनी है और बच्चों की जरूरत का हर ख्याल रख रही है। करीब 15 दिन पहले खुद कमिश्नर ने बालगृह का निरीक्षण किया था तब यह मामला उनके सामने नहीं आ सका। फिलहाल पूरे मामले में कार्रवाई प्रचलित है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

Know The Moonrise Timing for Karwa Chauth 2019 in Uttar Pradesh:

Desk
5 years ago

तुष्टिकरण मुक्त राजनीति का युग शुरू हुआ है :अमित शाह

Mohammad Zahid
8 years ago

ओडीएफ प्लस हेतु गंगा किनारे के चिन्हित ग्रामों के एक्शन प्लान का सत्यापन उच्च स्तर से कराया जाए- जिलाधिकारी

Desk
2 years ago
Exit mobile version