उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ सूबे की कानून व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है. वहीँ दूसरी तरफ पुलिस विभाग के अधिकारी ही सरकार की कोशिशों को पलीता लगाने से बाज़ नही आ रहे हैं. ताज़ा मामला बरेली जनपद का है जहाँ गैंगरेप पीड़िता के भाई को एसएसपी से शिकायत करना पड़ा महंगा है. दरअसल गैंगरेप पीड़िता का केस न दर्ज करने पर उसके भाई ने एसएसपी बरेली से शिकायत की थी. जिससे नाराज़ हुए इंस्पेक्टर ने पीड़िता के भाई को झूठे केस में फसाने की धमकी दी गई है.
SSP ने पीड़िता के भाई को दी झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी-
- यूपी के बरेली में इंस्पेक्टर शीशगढ़ गिरीश प्रसाद द्वारा गैंगरेप पीड़िता के भाई को धमकी देने का मामला सामने आया है.
- दरअसल गैंगरेप पीड़िता के भाई को मामले को लेकर एसएसपी बरेली से शिकायत की थी.
- जिसके बाद शीशगढ़ थाना इंस्पेक्टर गिरीश प्रसाद ने पीड़िता के भाई रंजीत को फोन पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें : कच्छा बनियान गिरोह ने मचाई बरेली में दहशत
- इंस्पेक्टर द्वारा दी गई धमकी का ऑडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
- इस ऑडियो में इंस्पेक्टर कर रहा है ‘तेरी खाल खिंचवा लूंगा.’
- बता दें कि ये ऑडियो एसएसपी बरेली जोगेंद्र कुमार के पास भी पहुँच चूका है.
- ऐसे में एसएसपी के आदेश के बाद थाने में गैंगरेप की रिपोर्ट लिखी गई है.
- इस दौरान इंस्पेक्टर की धमकी से पूरा परिवार दहशत में है.
ये भी पढ़ें : NIA कोर्ट में होगी आज 8 संदिग्ध आतंकियों की पेशी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें