कहते हैं जीवन में माता पिता से बढ़कर गुरु का स्थान होता है. क्यों की गुरु ही एक बच्चे को जीवन को सही राह दिखाने का काम करता है. जिससे वो बच्चा न केवल अपना बल्कि अपने देश का नाम भी रौशन करता है. लेकिन इस कलियुग में कुछ ऐसे गुरु भी हैं जो देश और उसकी संस्कृति का नाम ऊंचा करना तो दूर उसे मिटटी में मिलाने से भी बाज़ नही आते. ताज़ा मामला यूपी के अमेठी जनपद का है जहाँ जनपद के संजय गाँधी पॉलिटेक्निक में तैनात प्राचार्य पर बीते 15 अगस्त को अपने सम्बोधन के दौरान भारतीय संस्कृति व देवी देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने का आरोप लगा है.

https://youtu.be/aNgrf4yGKAA

DM अमेठी और राज्य मंत्री सुरेश पासी को ABVP ने सौंपा ज्ञापन-

  • देश भर की तरह अमेठी के संजय गाँधी पॉलिटेक्निक में 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
  • ऐसे में जय गाँधी पॉलिटेक्निक में तैनात प्राचार्य पर बीते 15 अगस्त को अपने सम्बोधन के दौरान भारतीय संस्कृति व देवी देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें :इंतजार खत्‍म, बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री

  • इस अभ्रद टिप्पणी के बाद एबीवीपी ने DM अमेठी व राज्य मंत्री सुरेश पासी को ज्ञापन सौंपा है.
  • साथ ही अभ्रद टिप्पणी करने वाले इस प्राचार्य की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
  • उचित कार्यवाही न होने की दशा में ABVP ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ये है पूरा मामला-

  • अमेठी के जगदीशपुर में स्थित है संजय गाँधी पॉलिटेक्निक.
  • यहाँ के छात्रों ने कार्यरत प्राचार्य शैलेन्द्र प्रताप पर बीते 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अपने सम्बोधन मे भारतीय संस्कृति व हिन्दू धर्म को लेकर अभ्रद टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
  • यही नही एबीवीपी ने सुबूत के तौर पर विवादित सम्बोधन का एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी DM अमेठी को सौंपने की बात कही है.

ये भी पढ़ें :सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे आज टूटे तटबंध का निरीक्षण 

  • एबीवीपी का कहना है कि प्राचार्य की इस हरकत से हम छात्रों की भावनाएं आहत हुई है.
  • ABVP गौरीगंज के नगर मंत्री अनूप शुक्ल और जिला संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी से बात की गई.
  •  उन्होंने बताया कि हम लोगो ने डीएम अमेठी व राज्यमंत्री सुरेश पासी को ज्ञापन सौंप है.
  • साथ ही प्राचार्य की गिरफ्तारी के साथ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही न होने की स्थिति में हमारा संगठन उग्र आंदोलन करेगा.
  • ज्ञापन के मौके पर विभाग संयोजक अरुण शर्मा,तूफान सिंह,अवनीश तिवारी,आशीष शर्मा,
  • आलोक,शर्मा अजय तिवारी सहित कई अन्य अभाविप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शिक्षकों और छात्रों के संबंधों में आ रही खटास –

  • मामले चाहे जो भी हो लेकिन देश भर के स्कूलों में इन दिनों शिक्षकों और छात्रों के संबंधों में एक तनाव लगातार देखने को मिल रहा है.
  • जबकि जानकारों के अनुसार पूर्व में शिक्षक और छात्र में आपसी बहुत मधुर संबंध होते थे.
  • आज इनके बीच बढ़ रहे फासले और स्कूलों में जा रहे बच्चों के प्रति अभिभावकों में बढ़ रही असुरक्षा की भावना चिंता का विषय बन चुकी है.

ये भी पढ़ें :देवरिया में आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM योगी 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें