[nextpage title=”Tempo driver abuse police cop” ]
उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराध का बोलबाला है। आये दिन पुलिस और अपराधियों में टकराव की कई घटनाएं सामने आती रहती है। इसका ताजा उदहारण राजधानी लखनऊ में देखने को मिला।
अगले पेज पर सुने पूरा ऑडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”Tempo driver abuse police cop 2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=xcD7OHPzkbE&feature=youtu.be
टेम्पों बंद करने पर दी वर्दी उतरवाने की धमकी :
- वजीरगंज के रीवर बैंक कॉलोनी के चौकी इंचार्ज अभय सिंह ने बीते दिन डीजल वाली टेम्पो के खिलाफ अभियान चलाया था।
- एक टेम्पो चालक, अपना नाम जिसने नाम अचल सैनी बताया, का वाहन उस चेकिंग के बाद दुबारा उन्होंने सीज कर दिया।
- इसके बाद उस क्षुब्ध चालक ने चौकी इंचार्ज को फ़ोन कर धमकाया।
- चौकी इंचार्ज ने सीधे शब्दों में कहा कि डीजल टेम्पो अवैध होने के कारण वह रिवर बैंक कॉलोनी से नहीं जा सकता है।
- इस बात पर टेम्पो चालक भड़क गया और अभय सिंह को 12 बजे एसपी ऑफिस आकर उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी देनें लगा।
- अभय सिंह ने कहा कि उनके पास काफी सबूत है जो उसकी बात को गलत साबित करते है।
- इस पर चालक ने कहा कि एस पी साहिबा मेरी रिश्तेदार है, उनके सामने तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा।
- चालक द्वारा धमकाएं जाने पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि वह उसके खिलाफ मुकदमा कराएंगे।
- इस पर उसने कहा कि वह कुछ भी कर ले उसकी वर्दी तो अब उतर कर रहेगी।
- अभय सिंह ने प्यार से समझाया कि वह डीजल टेम्पो न चलाये फिर भी वह लगातार उनसे बहस करता रहा
[/nextpage]