अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक चार दिवसीय कल्चरल फेस्टिवल एवं स्पोर्टस कार्निवाल ‘‘नजराना-ए-अवध’’ का आयोजन किया जा रहा है. इस अंतरमहाविद्यालयी वार्षिकोत्सव का प्रारम्भ स्पोर्टस मीट के साथ हुआ.
स्पोर्ट्स मीट से हुआ शुभारंभ-
- ‘‘नजराना-ए-अवध’’ का शुभारंभ स्पोर्ट्स मीट के साथ हुआ.
- स्पोर्टस मीट के इस पहले दिन बास्केट बॉल खो-खो, शतरंज तथा टेबल-टेनिस खेलों का आयोजन किया गया.
- इसमें नवयुग डिग्री कॉलेज, आई0 टी0 कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम महिला महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, टैक्नो ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूट, गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं जयपुरिया इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमेण्ट आदि महाविद्यालयों ने भाग लिया.
- इस खास अवसर पर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बूला गांगुली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी.
- बूला गांगुली ऑल इण्डिया रेडियो और दूरदर्शन पर हॉकी की अंतराष्ट्रीय कमेंटेटर भी रहीं हैं.
[ultimate_gallery id=”50477″]
- हॉकी खिलाड़ी बूला गांगुली ने रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में उड़ाकर इस स्पोर्टस मीट का शुभारम्भ किया.
- इस मौके पर कॉलेज प्रबन्धक प्रो0 निशी पाण्डेय एवं प्राचार्या डॉ0 उपमा चतुर्वेदी भी उपस्थित रहीं.
- कार्यक्रम के आंरम्भ में ही छात्र समिति के सदस्यों द्वारा इलेन्वथ गोरखा रेजीमेण्ट के बैंड की धुन पर परेड प्रस्तुत की.
- इसके साथ ही दो दिवसीय स्पोर्टस मीट को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक सम्पन्न करने की शपथ ग्रहण की गई.