उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के प्रधान सचिव के पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को नियुक्त किया था, जिसके चलते वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार 7 अप्रैल को अपना प्रधान सचिव का पदभार संभाल लिया है।
1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अवनीश अवस्थी:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को सूबे का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
- जिसके तहत अवनीश अवस्थी सूबे में अपना पदभार संभाल चुके हैं।
- अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
- शुक्रवार देर रात अवनीश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की थी।
- अवनीश अवस्थी साल 2013 से केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने खुद सिफारिश कर बुलवाया है प्रदेश:
- यूपी के नए प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी नियुक्त किये गए हैं।
- सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सिफारिश कर के अवनीश को केंद्र सरकार से माँगा था।
- इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी और अवनीश अवस्थी की जान-पहचान भी काफी पुरानी है।
- गौरतलब है कि, अवनीश अवस्थी गोरखपुर के डीएम भी रह चुके हैं।
- इसके अलावा अवनीश अवस्थी आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट भी हैं।
- अवनीश अवस्थी को यूपी के कई जिलों में काम करने का भी अनुभव है।
- प्रधान सचिव अब तक गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़ फौजाबाद और ललितपुर में तैनात हो चुके हैं।
- अवनीश अवस्थी मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पति भी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#after appointed by CM yogi
#appointed CM yogi adityanath
#avneesh awasthi
#avneesh awasthi principal secretary
#avneesh awasthi principal secretary appointed CM yogi adityanath
#CM Yogi
#CM Yogi Adityanath
#IAS avneesh awasthi
#Principal secretary
#principal secretary appointed CM yogi adityanath
#took principal secretary charge
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार