सोमवार 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ‘सीआरपीएफ’ जवाने ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. लेकिन उनकी इस शहादत पर मेरठ में बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बेहद घटिया और हल्की टिप्पणी की है.
#मेरठ – @BJP4India विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने #sukmaattack में शहीद हुए जवानों की शहादत पर की शर्मनाक टिपण्णी! @myogiadityanath pic.twitter.com/HZb9vb2BuG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 26, 2017
बीजेपी विधायक ने खुद को बताया राष्ट्रीय नेता-
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ शहीद हो गए.
- इन जवानो की शाहदत पर बीजेपी के एक नेताजी के बोल बिगड़ गये है.
- बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना ने शहीदों की शहादत पर बेहद घटिया और हल्की टिप्पणी की है.
- बता दीं की मुजफ्फरनगर के मीरापुर से बीजेपी विधायक है अवतार सिंह भड़ाना.
- जो आज मेरठ के मॉलरोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए.
- इस दौरान जब उनसे सुकमा नरसंहार मामले पर सवाल किया गया.
- तो उन्होने कहा कि ‘घटनाऐं घटती है…घटती रहे…घटनाओं का जबाब दिया जाता है.’
- साथ ही उन्होंने ये भी कहा की ‘शहीदों ने देश के लिए शहादत दी है.’
- ‘पूरा देश उन्हें नमन करता है.’
- गौरतलब हो की प्रेस वार्ता के दौरान अवतारसिंह भड़ाना ने खुद को राष्ट्रीय नेता बताते हुए कहा कि सेन्ट्रल और स्टेट की गवर्नमेंट इस बात पर जबाब देगी.