वूमेन ऑफ विजडम और वन अवध मॉल के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 4 दिवसीय अवध बुक फेयर में शनिवार का दिन पुस्तक प्रेमी , साहित्य प्रेमी और वहां आने वाले हर व्यक्ति विशेष के लिए बहोत खास रहा।
- एक तरफ जहां पोएट हाउस के तरफ से इक से बढ़ कर एक कविताओं कि प्रस्तुति लोगों से खूब वाह वाही बटोरी
- वहीं दूसरी ओर आज कि शिक्षा प्रणाली पर लखनऊ की दो बड़ी सम्मानित शिक्षा विद डॉ. अर्चना मिश्रा , प्रिंसिपल , द मिलेनियम स्कूल , फैजाबाद रोड शाखा और श्रीमती गुंजन मेहरोत्रा, प्रिंसिपल , एलेन हाऊस स्कूल ने ” टूडेज एजुकेशन इज फॉर नॉलेज और ट्रेनिंग ..?” विषय पर बड़ा ही सुन्दर और शिक्षा प्रद तरीके से प्रकाश डाला।
- रेडियो सिटी आर. जे. मयंक ने इस बुक फेयर में चल रहे मुहिम ” अब बुके नहीं, बूक दो ” को शराहा और कहा कि ऐसे अनोखे प्रयास से हम अपने समाज में शिक्षा की दिशा में बहुत ही सार्थक बदलाव ला सकते हैं।
किताब एक ऐसा उपहार है जिसे आप बार-बार खोल सकते हैं:-
स्वेतांक गुप्ता और मयूर सागर ने अपनी एक से बढ़ कर एक गानों कि प्रस्तुति से अवध बुक फेयर का माहौल खुशनुमा कर दीया।
- ऐसी ही अनोखी और मनोरंजक प्रस्तुति लखनऊ वासियों के लिए रविवार को भी रखा गया है।
- अगर आप भी अपनी दिन को खास बनाना चाहते हैं तो अवध बुक फेयर के अंतिम दिन में आपका सपरिवार हार्दिक स्वागत है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UPNEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]