पूर्व सरकार के कार्यकाल में निर्मित बहुचर्चित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (agra lucknow expressway) पर फाइटर प्लेन उतरने के बाद अब योगी सरकार मालवाहक विमान उतरने की तैयारी में है. अक्टूबर में इसके ट्रायल का प्रस्ताव दिया गया है. एयर फोर्स के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में बात की है. इस बाबत पूरी जानकारी प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने दी.
मालवाहक विमान उतारने की तैयारी:
- एयरफोर्स ने पिछले वर्ष नवंबर में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मिग विमान उतारा था.
- इसके साथ ही फाइटर प्लेन उतारने के लिए एक्सप्रेसवे को भी पास किया जा चुका है.
- प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है.
- उन्होंने कहा कि वो निरीक्षण करके आये हैं.
- उन्होंने कहा कि इसके लिए साइड रोड को बनाने का काम पूरा होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
- ट्रैफिक बहुत ज्यादा है और इसलिए इसपर खास ध्यान दिया जा रहा है.
- कॉन्ट्रैक्टर के जरिये वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर काम किया जायेगा.
- उन्होंने बताया कि पुलिस चौकियां भी बनाई जाएँगी.
- वहीँ उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भी बात की.
- उन्होंने कहा कि अभी भूमि अधिग्रहण का काम नहीं पूरा हुआ है.
- अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर मालवाहक विमान उतारने की योजना बनाई जा रही है.
- शासन वायु सेना के अधिकारियों से पिछले दिनों विमान की लैंडिंग और परीक्षण के लिए संपर्क कर चुका है.
- ऐसा माना जा रहा है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे सैनिक जरूरत के लिए पूरी तरह मददगार साबित होगा.
302 किलोमीटर लंबा है यह एक्सप्रेसवे :
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे भी शामिल था.
- नवम्बर में उन्नाव के बांगरमऊ में तत्कालीन सीएम अखिलेश ने इसका उद्घाटन किया था.
- उत्तर प्रदेश का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे 6 लेन का है जिसे 8 लेन का बनाने की योजना है.
- तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने खुद इस पर गाड़ी चलाकर इसका ट्रायल लिया था.
- इसकी कुल लम्बाई 302 किलोमीटर है, साथ ही यह रिकार्ड 22 महीनो में बन कर शुरू हुआ है.
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के सभी पुलों को भी 8 लेन का बनाया गया है.
- यहाँ पर आधुनिक उपकरण भी लगाये गए हैं जिससे किसी भी दुर्घटना की तुरंत जानकारी मिल सके.
- इस एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया गया है.