उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में एक्सिस बैंक में 22 करोड़ 37 लाख का घोटाला(axis bank scam) हुआ था, जिसके बाद मंगलवार 24 अक्टूबर को मामले की जाँच कर रही SIT ने शुआट्स प्रतिकुलपति समेत 11 के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया था।
शुआट्स के 7 अधिकारी और एक्सिस बैंक के 4 अधिकारी(axis bank scam):
- एक्सिस बैंक में 22 करोड़ 37 लाख रुपये के घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने,
- मंगलवार को शुआट्स प्रतिकुलपति समेत 11 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया।
- इस प्रकरण में एसआईटी ने शुआट्स के 07 अधिकारी और एक्सिस बैंक के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
- सिविल लाइंस थाने में एक्सिस बैंक के मैनेजर ने 2 के खिलाफ ही नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
पूरा मामला(axis bank scam):
- मार्च 2017 को एक्सिस बैंक के मैनेजर योगेश बाजपेयी ने,
- सिविल लाइंस थाने में बैंक के पूर्व मैनेजर कमल एहसन और शुआट्स के एकाउंटेंट राजेश के खिलाफ करोड़ों का गबन करने का मामला दर्ज कराया था।
- सिविल लाइंस पुलिस 3 महीने की जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
- इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो एसएसपी ने एसपी क्राइम बृजेश मिश्र और सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच सौंपी।
- एसआईटी की जांच में शुआट्स के उच्चाधिकारी और बैंक अधिकारियों की मिली भगत सामने आई।
- एसआईटी ने सबसे पहले नामजद आरोपी कमाल एहसन को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
- इसके बाद शुआट्स के रजिस्ट्रार समेत 7 अधिकारियों को जेल भेज दिया।
- वहीं, एक्सिस बैंक से निकाले गए 3 पूर्व मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया।
- इस प्रकरण में शुआट्स के दोनों प्रतिकुलपति को हाईकोर्ट से स्टे मिलने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई,
- लेकिन एसआईटी ने दोनों प्रतिकुलपति के खिलाफ भी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है।
ये भी पढ़ें: PM अभिभावक के रूप में देश को आगे ले जा रहे हैं- CM
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें