उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली का त्यौहार सूबे की अयोध्या नगरी में सरयू तट पर मनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत बुधवार 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या(ayodhya chhoti diwali) में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
राम की पैड़ी पर 1,71,000 दीप करेंगे उजाला(ayodhya chhoti diwali):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सरयू तट पर दिवाली मनाने की घोषणा की थी।
- जिसके तहत 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे।
- इसके साथ ही सरयू के तट पर स्थित राम की पैड़ी पर 1,71,000 दीप जलाकर रौशनी की जाएगी।
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़ी हस्तियाँ मौजूद रहेंगी।
- बीते सोमवार को प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने राज्यपाल राम नाईक के सामने ‘नव्य अयोध्या’ का प्रस्तुतीकरण किया था।
- राज्यपाल राम नाईक ने प्रस्तुतीकरण की सराहना भी की थी।
कौन-कौन मौजूद रहेगा कार्यक्रम में(ayodhya chhoti diwali):
- छोटी दिवाली के मौके पर सरयू तट पर स्थित राम की पैड़ी में 1,71,000 दीप जलाये जायेंगे।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक,
- पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी,
- केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री एल्फांस कन्नथानम,
- केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा,
- इसके अलावा स्थानीय सांसद, विधायक व बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा पर्यटक शामिल होंगे।