अयोध्या :- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के तहत सरयू नदी का हवाई सर्वेक्षण किया
अयोध्या :-
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के तहत सरयू नदी का हवाई सर्वेक्षण किया गया, इसके क्रम में आज अचानक मुख्यमंत्री का अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क पर स्थापित (नयाघाट) पर हेलीकाप्टर से आगमन हुआ, वहां पर सांसद लल्लू सिंह सहित मण्डल/जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और उसके बाद श्री सरयू होटल में मण्डल/जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने संक्षिप्त बैठक की, जिसमें बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहता व बचाव कार्यो आदि की जानकारी लेते हुए राहत कार्यो को चलाने का निर्देश दिया तथा उसके अगले क्रम में नयाघाट पर स्थापित होने वाले भारत रत्न लता मंगेशकर चौराहे के तैयारी के सम्बंध में जानकारी ली एवं दीपोत्सव 2022 को जो 23 अक्टूबर को आयोजित होना है की तैयारी के सम्बंध में जानकारी ली और बेहतर ढंग से तैयारी करने हेतु निर्देश दिया तत्पश्चात अधिकारियों से वार्ता करने के बाद पुनः अगले भ्रमण क्षेत्र के लिए रवाना हुये। इस मौके पर मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, सहित सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य मण्डलीय/जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।