उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसके तहत अयोध्या में मंगलवार 17 अक्टूबर को दीपोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रभु राम की नगरी पहुँच चुके हैं। दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम लीला का मंचन भी देखेंगे, जिसमें देश-विदेश के कई कलाकार भाग लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में प्रभु राम का माता सीता और लक्ष्मण की अगुवानी की और मंच पर उनकी आरती उतारी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के प्रमाण-पत्र वितरित किए और कार्यक्रम का संबोधन भी किया। संबोधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू नदी पर बने नया घाट पर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने सरयू नदी की आरती(ayodhya diwali celebration) की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सरयू की आरती(ayodhya diwali celebration):
- दीपोत्सव के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू नदी पर स्थित नया घाट पर पहुंचे थे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी की आरती की।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल राम नाईक ने भी सरयू की आरती की।
- साथ ही योगी सरकार के कई मंत्री, दोनों उप-मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूद रहे।