छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या त्रेतायुग के बाद शायद ये पहली भव्य दिवाली देखेगी, अयोध्या की इस भव्य दिवाली को लेकर अयोध्यावासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूरे अयोध्या में छोटी दिवाली पर होने वाले दीपोत्सव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की गयी हैं, ज्ञात हो कि, अयोध्या में दीपोत्सव की सभी तैयारियों को मंगलवार की शाम तक खत्म किया जा चुका है। इसके साथ ही दीपोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम(ayodhya diwali security) किये गए हैं।
अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम(ayodhya diwali security):
- छोटी दीवाली के मौके पर पूरे अयोध्या नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
- साथ ही देश भर से श्रद्धालु, कलाकार और नामचीन हस्तियाँ पहुँच रही हैं।
- जिसके तहत अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
- अयोध्या के सरयू घाट और राम कई पैड़ी पर पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गयी है।
#अयोध्या सरयू घाट और राम की पैड़ी में भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच दीपोत्सव की तैयारियां. @UPGovt pic.twitter.com/6CM3FFGf5E
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 18, 2017
दिव्य दिवाली के अयोध्या पूरी तरह से तैयार(ayodhya diwali security):
- प्रभु राम की नगरी लम्बे अरसे के इंतजार के बाद दिव्य दिवाली के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।
- मंगलवार की शाम को ही दिव्य दिवाली और दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया था।
- गौरतलब है कि, अयोध्या में सरयू तट पर 1,71,000 दियों का दीपोत्सव मनाया जायेगा।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
- साथ ही सूबे के राज्यपाल राम नाईक, योगी सरकार के कई मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
बच्चों के हाथ से प्रज्ज्वलित होंगे दिये(ayodhya diwali security):
- अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान करीब 1 लाख 71 हजार दिए जलाये जायेंगे।
- दीपोत्सव कार्यक्रम में जिले के स्कूली बच्चे, जिनमें स्काउट-NCC आदि शामिल होंगे।