अयोध्या -एसओजी व कोतवाली बीकापुर पुलिस और 5 बदमाशों के बीच सोमवार की रात हुई मुठभेड़ का मामला प्रकाश में आ रहा है।
अयोध्या जनपद की एसओजी व कोतवाली बीकापुर पुलिस और 5 बदमाशों के बीच सोमवार की रात हुई मुठभेड़ का मामला प्रकाश में आ रहा है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Video-2021-06-22-at-2.33.44-PM.mp4?_=1मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दरसअल मामला बीकापुर कोतवाली चौरे बाजार चौकी के मंगारी विसुही नदी पुल बरहूपुर नदी मोड़ पर देर रात हुई मुठभेड़ बताई जाती है। इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध 5 बदमाश को एसओजी व थाना बीकापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। तीन बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हुए।वही
मुठभेड़ घायल हुई, मनीष, देशराज, ऋषि के पैर में गोली लगी। यह बदमाश प्रतापगढ़ के रहने वाले है।जिसमे 5 अपराधी गिरफ्तार हुए है।इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा।इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में एटीम कार्ड व क्लोनिंग मशीन, लैपटाप इत्यादि बरामद हुआ।
Report – Vinod