अयोध्या- राम मंदिर के निर्माण के लिए खोदी गईं नींव कार्य ने गति पकड़ी ।
अयोध्या:
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए खोदी गईं नींव के सुधार का कार्य अब गति पकड़ चुका है। कार्यदाई संस्था एलएण्डटी ने इंजीनियर फिल्ड मटेरियल की चौथी लेयर डालने का काम तेजी से पूरा कर पांचवीं लेयर बिछाने का काम सोमवार को शुरू कर दिया है। रविवार को अवकाश के कारण काम बंद था। कार्यदाई संस्था ने निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए राजस्थान की मेसर्स बालाजी कांस्ट्रक्शन कंपनी प्रा. लि. को अपना सहयोगी पार्टनर बनाया है। हालांकि अभी बालाजी कंपनी का काम शुरू नहीं हो पाया है।
फिर भी उसके पहले एलएण्डटी ने आठ घंटे के बजाय काम की अवधि को 12 घंटे कर दिया है। इसके कारण कार्य की गति कई गुना बढ़ गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें