Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या- इस गौशाला की दुर्दशा देख सीएम योगी को भी आएगा गुस्सा-अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है बृहद गौ संरक्षण केन्द्र ।

अयोध्या- इस गौशाला की दुर्दशा देख सीएम योगी को भी आएगा गुस्सा-अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है बृहद गौ संरक्षण केन्द्र ।

अयोध्या:-इस गौशाला की दुर्दशा देख सीएम योगी को भी आएगा गुस्सा ।

 

खुले आसमान मे मृत,आधे सड चुके व तडपते दिखेंगे गौवंश ।

अयोध्या जनपद की रुदौली विधानसभा की बात कर रहे । जहां प्रदेश में छुट्टा जानवरों के संरक्षण के लिए योगी सरकार ने ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर गोशालाओं व गोसंरक्षण केंद्रो की स्थापना की व उसकी उचित देखभाल व रखरखाव के लिए बजट का भी प्रावधान किया है ।लेकिन बजट को गोशालाओं की देखरेख करने वाले जिम्मेदार हजम कर रहे है। जिसके कारण गोसंरक्षण केन्द्र व गोशालाओं का हाल बेहाल है ।
रूदौली ब्लाक के ग्राम ऐहार में बना वृहद गो संरक्षण केन्द्र का बहुत ही बेहाल नजारा देखा गया। पूरे गोशाला में अव्यवस्था का अंबार है। गौ आश्रय केन्द्र के जिम्मेदारों की यह लापरवाही मानवता को शर्मसार कर रही है। गोशाला में मौके पर लगभग 150 जानवर मौजूद है जो भूख प्यास से तड़फ तड़फ कर मर रहे है उन्हें भर पेट भोजन भी नही मिल पा रहा है। गोशाला में 150 के करीब जानवर है और पर्याप्त मात्रा में चारा भी उपलब्ध नहीं है।
गोशाला में कई दिनों से मृत हुए गोवंशों का दफन न होने की वजह से पूरी तरह से सड़ चुके थे उसकी दुर्गंध से ऐहार गांव वासियों का जीना दुश्वार हो रहा है। मृत पड़े जानवरों को कौवे व कुत्ते भी नोच है ऐसा भीभत्व दृश्य देखा नही जा सकता है। योगी सरकार गौवंशो की हिफाजत व गौ आश्रय के लिए गौशालाओ का निर्माण भले ही कर रही है गौवंशो के ऊपर करोडो रुपये भले ही सरकार खर्च कर रही हो पर गौ वंशो की दुर्दसा देख आत्मा काॅप उठेगी दिल रो पडेगा सीएम साहब, इस तपती धूप मे खुले आसमान के नीचे गोवंश रह रहे हैं गौशाले के अंदर इलाज के अभाव मे गौवंशों को तडपते साफ देखा जा सकता है गौशाला की स्थिति यह है की गौशाला मे मृत गौवंशो का दफन न होने की वजह से खुले आसमान के नीचे पडा शव बुरी तरह से सड जाता है तब भी केन्द के जिम्मेदारों की आत्मा उनको नही धिक्कारती है शायद उनकी ऑखो का पानी बुरी तरह से मर चुका है वहीं ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है की इस गौ आश्रय केन्द्र पर गौवंशो को बुरी तरह से मारते पीटते अक्सर देखा जा सकता है वही मृत गौवंशों के सड चुके शव खुले आसमान के नीचे पडे होने की वजह से इतनी ज्यादा दुर्गंध होती है की ग्रामीणो का जीना दुश्वार हो गया है ग्रामीणों ने बताया की इस बात की सूचना कई बार जिम्मेदारों को दी जा चुकी है पर अभी तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुॅचा है
ग्रामीणों का कहना है कि मेरे हुए जानवरो को तीन टुकड़े में काट काट कर ले जाते है। पवन कुमार ने बताया कि मरे हुए जानवर कई कई दिन गोशाला में पड़ी रहती है जो हम लोगो के घरों तक दुर्गंध आती है। डॉ महेश वर्मा ने बताया कि गोशाला में जो मृत जानवर मिले है वह दो अप्रेल को मरे है। यह अपनी मौत से मरे थे जिन्हें प्रधान को मिट्टी में दफन करा देना चाहिए। इस सम्बन्ध में रूदौली एडीएम स्वप्निल यादव ने कहा संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराई जाएगी।

Report- Vinod

Related posts

बरेली: सपा के पूर्व प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी, अखिलेश पर लगाये गंभीर आरोप

Shashank
6 years ago

शराब के ठेके पर महिलाओं ने जमकर की तोड़फोड़।

Desk
2 years ago

सुल्तानपुर: अवैध शराब गोदाम में छापे से 70 लाख की शराब बरामद

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version