अयोध्या। फैजाबाद-रायबरेली रोड NH330A पर फोरलेन के कार्य प्रारंभ होने की वजह से भूमि अधिग्रहण व मुआवजे के प्रकरण को लेकर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सर्किल रेट से 4 गुना तथा बाजारों में स्थापित दुकाने मकान का नियमानुसार मुआवजा नहीं दिया गया तो कांग्रेस- किसान, व्यापारियों व जमीदारों के साथ धरना है करेगी और उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा ।
लोगों को कृषि भूमि का ही मुआवजा प्रस्तावित है।
- अयोध्या-रायबरेली फोरलेन बनाए जाने की निर्माण प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में किसानों की भूमि का मुआवजा कम होने को लेकर प्रभावित किसानो मे विरोध का स्वर उभरता हुआ दिख रहा है।
- मुआवजे की विसंगत के चलते सड़क के किनारे बाजार के लोगों में खलबली मचना भी स्वाभाविक ही है।
#अयोध्या– #रायबरेली फोरलेन बनाए जाने की निर्माण प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में किसानों की भूमि का मुआवजा कम होने को लेकर प्रभावित किसानो मे विरोध का स्वर उभरना प्रारम्भ हुआ है ।https://t.co/PgFJL8xRQT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 28, 2020
- फोरलेन के किनारे स्थित लोगों की परेशानी की वजह वह भूमि है जिसे खरीदकर उन्होंने बड़े-बड़े मकान बना लिए हैं
- और वह आवास निधि अभिलेखों में दर्ज है फिर भी इन भूमि प्रभावित लोगों को कृषि भूमि का ही मुआवजा प्रस्तावित है।
ये बाजार हो रहे प्रभावित।
- किसानों का आरोप है कि वर्ष 2017 से सर्किल रेट भी तहसील प्रशासन द्वारा नहीं रिवाइज किया गया है।
- मिल्कीपुर तहसील की पिठला ,शिवनाथपुर, कुमारगंज, बरईपारा, तेन्धा मिल्कीपुर सहित बड़ी बाजार प्रभावित हो रही हैं।
- जिला प्रशासन जिस भूमि को रूरल मानता है उसी भूमि पर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से पिछले 10 वर्षों से बिजली विभाग अर्बन क्षेत्र बताकर बिजली भी बिल वसूल रहा है।
किसानों ने मुआवजे की रकम कम मिलने को लेकर जाहिर की नाराजगी।
- इस समय एनएच 330A फोरलेन को बनाने के लिए कार्य प्रगति पर है जिसके सड़क के किनारे लगे पेड़ों का कटान भी जारी है।
- कस्बा कुमारगंज में बनने वाले फ्लाईओवर के लिए मिट्टी की जांच का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
- वहीं किसानों ने मुआवजे के रूप में मिलने वाली रकम कम होने को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
- अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन का कम मुआवजा देने को लेकर शिवनाथपुरगांव की ग्राम प्रधान अरुण कुमारी के पति समेत दो दर्जन लोगों ने जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
- वहीमुआबजेदारो ने कहा यदि सरकार द्वारा उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो हम लोग न्यायालय की शरण लेंगे।
- किसानों व अन्य जमींनदारों का आरोप है कि जिला प्रशासन की तरफ से जो भी मुआवजे की राशि दी जानी है उसे सार्वजनिक किया जाए।
- उस नियम को भी सार्वजनिक किया जाए जिस नियम के तहत हम लोगों मुआवजा दिया जा रहा है।
- साथ ही साथ नए सर्किल रेट के हिसाब से ही मुआवजे की राशि हम किसान भइयो को दी जाए ।
- किसानों व्यापारियों व जमींदारों को सर्किल रेट से 4 गुना की मामले की राशि दी जाए।
- वही कुमारगंज बाजार में बनने वाले फ्लाईओवर को बाजार वासियों ने विरोध किया है।
- कि बाजार में यदि फ्लाईओवर बना दिया जाता है तो बाजारे पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएंगी।
- सभी किसानों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नए सर्किल रेट के अनुसार मुआवजे की राशि दी जाए।
इनपुट- विनोद तिवारी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें