अयोध्या :कोविड अस्पताल में नहीं है आक्सीजन की कोई कमी- डीएम
अयोध्या ।
कोरोना संक्रमण ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है वही लाख से ऊपर मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकीं हैं।इसका कारण एक ओर जहाँ संक्रमित मरीजों को अस्पताल में जगह न मिल पाना बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर भर्ती मरीजों को आक्सीजन न मिल पाना भी बताया जा रहा है। वहीं इस समय मौके पर अयोध्या में 2244 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनमें 126 लोगों का इलाज दर्शन नगर स्थित मेडिकल कालेज में चल रहा है और अन्य संक्रमित मरीजों का होम आइशोलेशन में इलाज हो रहा है।डीएम अनुज कुमार झा व सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह लगातार कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजो को देख रहे हैं और उनके तीमारदारों से बात भी कर रहे हैं। बात चीत में जिलाधिकारी अनुज कूमार झा ने बताया कि यहाँ बने एल-1 अस्पताल में जो भी मरीज भर्ती हैं उनका परीक्षण समय समय पर डाक्टरों के बनाये पैनल द्वारा किया जा रहा है और आक्सीजन की कोई कमी यहाँ नहीं है ।किसी भी मरीज की जान आक्सीजन की कमी से अब तक नही गई। इस संक्रमण के दौर में जनता से अपील की है कि संयम बरतें और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। कहीं से भी किसी तरह की अगर उनको शारीरिक दिक्कत महसूस तो तत्काल अस्पताल में इमरजेंसी के डाक्टरों को दिखायें या डाक्टरों के बनाये गये पैनल से फोन द्वारा सलाह लेकर दवाई लें ।
Report : Vinod