उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के राम जन्म भूमि विवाद और बाबरी मस्जिद का फैसला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर आपसी सहमति से विचार करने की पेशकश की थी, इसी क्रम में गुरुवार 30 नवम्बर को राम जन्म भूमि पर फैसला आना है, गौरतलब है कि, यह फैसला राम जन्म भूमि पर आतंकी हमले के मामले में आएगा।
विशेष कोर्ट में हो चुकी है सुनवाई पूरी:
- सूबे के अयोध्या जिले के राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद के विवाद का फैसला देश की सर्वोच्च अदालत को करना है।
- जिसके तहत गुरुवार को अयोध्या के राम जन्म भूमि पर आज फैसला सुनाया जायेगाराम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद के विवाद का फैसला देश की सर्वोच्च अदालत को करना है।
- यह फैसला राम मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश के मामले में आएगा।
- गौरतलब है कि, अदालत मामले में अपना फैसला पहले ही सुरक्षित रख चुकी है।
- गौरतलब है कि, मामले की सुनवाई इलाहाबाद जिले में स्थित नैनी जेल में बनी विशेष कोर्ट में पूरी हो चुकी है।
नैनी जेल में बंद है हमले का आरोपी:
- गुरुवार को अयोध्या में हुए आतंकी हमले पर फैसला सुनाया जायेगा।
- यह फैसला इलाहाबाद स्थित नैनी जेल में बनी विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सुनाया जा रहा है।
- ज्ञात हो कि, हमले का आरोपी भी नैनी जेल में ही बंद है।
- अयोध्या में राम जन्म भूमि पर साल 2005 जुलाई में आतंकी हमला हुआ था।