अयोध्या के रामजन्मभूमि परिसर में आज रुद्राभिषेक
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले पर भगवान शशांक शेखर की आराधना शुरू हो गई है श्री मणिराम दास छावनी को उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास के साथ अयोध्या के प्रमुख संतों महंतों और वैदिक पंडित इस अनुष्ठान में शामिल हो रहे हैं | इस मौके पर महंत कमल नयन दास ने कहा है कि बिना महादेव की आराधना की फल की प्राप्ति नहीं होती।राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले पर विराजमान भगवान शशांक शेखर का अभिषेक बेहद महत्वपूर्ण है।धर्माचार्य और संतों की मानें तो बिना महादेव की पूजा की फल की प्राप्ति नहीं होती कुबेर टीला पर स्थित भगवान शशांक शेखर की आराधना शुरू हो गई है|यह अनुष्ठान अहम माना जा रहा है।
भव्य मंदिर के लिए तैयारी पहले से ही |
रामलला के भव्य मंदिर के लिए तैयारी पहले से ही की जा रही है. परिसर में L&T कंपनी ने परिसर में डेरा डाल दिया है। श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत व राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कमल नयन दास के साथ अन्य संतों ने पूजन आरंभ कर दिया है। यह रुद्राभिषेक क़रीब 2 घण्टे तक चलेगा।श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के साथ संत-महंत अभिषेक करेंगे| इसके लिए काली गाय के 11 लीटर दूध की व्यवस्था की गई है।कहा जाता है कि भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त से पहले भगवान रामेश्वर की स्थापना के बाद यहां अभिषेक किया था|बताया जाता है कि लंका विजय से पहले भगवान राम ने भगवान शिव आराधना की थी। मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास का कहना है कि राम जन्मभूमि परिसर में प्रतिदिन विघ्न निवारण के लिए पूजा पाठ हो रहा है| करोड़ों अनुष्ठान हों लेकिन बिना शिव आराधना के फल की प्राप्ति संभव नहीं होती| ऐसे में मंदिर निर्माण से पहले कुबेर टीले पर स्थित भगवान शशांक शेखर का अभिषेक किया जा रहा है।
PM मोदी को शिलान्यास के लिए न्यौता,जल्द ही तय होगी शिलान्यास की तारीख
अयोध्या में जल्द राम मंदिर का निर्माण तो नहीं लेकिन शिलान्यास समारोह की तारीख तय हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है देश में कोरोना संक्रमण के हालातों को ध्यान में रखते हुए इस पखवाड़े तो श्रीराम लला के नवल मंदिर निर्माण के शिलान्यास के आसार तो नहीं हैं। माना जा रहा देवशयन एकादशी के मुहूर्त पर शिलान्यास समारोह हो सकता है।इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी को श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य के शिलान्यास का न्यौता भी दिया जा चुका है ।