अयोध्या- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर घमासान तेज होता जा रहा हैं।

उधर समाजवादी पार्टी के प्रदेश के 11 जिलाध्यक्ष को अखिलेश यादव ने पद से निष्कासित करने के बाद से पूरी पार्टी के अन्य जिलाध्यक्षों के भी हाथपांव फूलने लगे है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने सोमवार को एक स्थनीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को पुलिस के डंडों के सहारे जीतना चाहती है।

जिसके लिए सत्ता दल के लोग सपा के प्रस्तावकों को डरा धमका रही है जिसका एक उदाहरण गोरखपुर की घटना है।

यह सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उलंघन कर रहे है जिसे सपाई कतई बर्दाश नहीं करेंगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्यासी इंदु सेन के पति व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस सपा समर्थित सदस्यों के घर पहुंचकर उन्हें व उनके परिवार को डरा धमका रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपाई ये न समझे की हम अकेले है पूरी सपा एकजुट है और अधिकारी भी यह जान ले कि भाकपा की प्रदेश सरकार मात्र 6 माह की आने वाला समय सपा का है ऐसा न हो कि अधिकारियों को हमारा सामना करना पड़े।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, छोटे लाल यादव, अनूप सिंह, बख्तियार खान, बलराम यादव आदि सपा नेता मौजूद रहे।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें