प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के अंतर्गत 30 अप्रैल को ‘आयुष्मान भारत दिवस’ के रूप में मनाया जाना है. आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है. इस योजना से प्रदेश के 1.18 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे. इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना संरक्षण के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को उन्नत इलाज के लिए हर साल 5-5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर करवाया जायेगा.
कार्यक्रम के यूपी के सभी जिलों की सूची जारी:
30 अप्रैल आयोजित होने वाले आयुष्मान भारत दिवस की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश के भी सभी गाँव प्रभारियों को निर्देश दी दिए गये है. 30 अप्रैल को प्रदेश कि सभी ग्राम पंचायतों में एक खुली बैठक होगी. इस बैठक में उन लाभार्थियों की सूचि प्रदर्शित की जाएगी जो आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित हैं. यह सूचि केंद्र से ही सभी राज्यों को भेजी गयी है. बैठक में शामिल लाभार्थियों को अपने राशन कार्ड और मोबाइल के साथ आना होगा.
इस योजना के तहत बीमार सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेंगे. आगामी 30 अप्रैल को होने वाली इस राष्ट्रीय व्यापी योजना के लिए उत्तर प्रदेश के भी सभी जिलों के ग्राम सेवकों द्वारा पंच कोड के संक्रियण का प्रतिशत जारी किया गया है.
इसके अनुसार 74 जिलों में सबसे ज्यादा प्रतिशन ललितपुर का है. ग्राम सेवक द्वारा ललितपुर का प्रतिशत 91.20 है. सभी जिलों को क्षेणीवार 10 भागों में बांटा गया है. इनमे सबसे ज्यादा प्रतिशत वाले 7 जिले हैं. जिनमे ललितपुर के अलावा बाराबंकी, बरेली, बागपत, देवरिया, सोनभद्र और फिरोजाबाद हैं.
गाज़ियाबाद, लखनऊ, बुन्देलखंड जैसे जिले दूसरी श्रेणी में है.
श्रेणीवार सभी जिलो का प्रतिशत हम आपको बतायेंगे…
प्रधानमन्त्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 53वें स्थान पर है, जहाँ 64. 75 फीसदी आकड़ा रहा. इसके अलावा मुरादाबाद में करीब 66 प्रतिशत काम हुआ है.
सबसे कम प्रतिशत वाले जिलो में अमरोहा, आजमगढ़, अमेठी, इटावा, झाँसी, गोंडा और कासगंज हैं.
पीएम मोदी का ग्राम स्वराज अभियान:
प्रधानमंत्री मोदी ने है अम्बेडकर जयंती के अवसर पर, “ग्राम स्वराज अभियान” का आयोजन किया था. यह अभियान 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक किया जाना है। “सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास”, के नाम से शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा देना, सरकार की गरीब समर्थक पहलों के बारे में जागरुकता फैलाना, गरीब परिवारों तक पहुंचना ताकि वे अपना नामांकन करा सकें और साथ ही विभिन्न कल्यााणकारी योजनाओं पर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करना है।
ग्राम स्वराज अभियान के दौरान विशेष प्रयास के रूप में, 21,058* निर्धारित गांवों में गरीब समर्थक सात प्रमुख कार्यक्रमों अर्थात प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्यम, उजाला योजना, प्रधान मंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत पात्र परिवारों/व्यक्तियों को लाभान्वित करेंगे।
इसी कड़ी में 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जायेगा. जिसको लेकर लाभान्वित परिवारों की सूचि भी तैयार हो गयी है और हर जिले की ग्राम पंचायतें भी.