[nextpage title=”azam controversial statement” ]
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के सबसे विवादित नेता आजम खान हमेशा ही अपने किसी न किसी बयान के चलते विवादों में घिरे रहते हैं, इसी क्रम में मंगलवार 25 अप्रैल को सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार और गौरक्षकों को लेकर विवादित बयानों की झड़ी लगा दी है।
अगले पेज पर जानें सपा नेता आजम खान के योगी सरकार और गौरक्षकों पर दिए गए विवादित बयान:
[/nextpage]
[nextpage title=”azam controversial statement2″ ]
तबादले पर हमला:
- समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने मंगलवार को योगी सरकार पर अपना विवादित बयान दिया है।
- जिसमें पहला विवादित बयान आजम खान ने दिया सूबे में आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले को लेकर दिया।
- उन्होंने कहा कि, यूपी में इस IAS और PCS अधिकारी सुरक्षित नहीं है।
- सपा नेता ने आगे कहा कि, अफसरों को घरों में घुसकर मारा जा रहा है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, अफसरों पर एमपी एमएलए हमला करा रहे हैं।
योगी सरकार पर हमला:
- आजम खान ने आगे योगी सरकार पर हमला बोला।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, ये सरकार 140 हार्ड एंड क्रिमिनल्स की सरकार है।
- उन्होंने आगे कहा कि, बड़ी संख्या में हार्ड क्रिमिनल्स की सरकार पहली बार बनी है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, मुझे देशद्रोही कहें या सुरक्षा वापस ले लें सच यही है।
गौरक्षकों पर कसा तंज:
- सपा नेता ने आगे गौरक्षकों पर भी तंज कसा।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, ये लोग देश के समाज सुधारक हैं।
- सपा नेता ने आगे कहा कि, सरकार गौरक्षकों को बिना लाइसेंस हथियार दे।
- आजम खान ने आगे जोड़ा कि, गौरक्षक गैरकानूनी काम करने पर सजा दे रहे हैं।
- साथ ही उन्होंने तंज के लहजे में पूछा कि, गौरक्षक कोई गलत काम कर रहे हैं क्या?
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#azam controversial statement
#azam controversial statement over yogi government and Cow protection team
#Azam khan
#azam khan controversial statement
#Cow protection team
#Samajwadi Party Leader
#samajwadi party minister azam khan
#samajwadi party minister azam khan controversial statement
#yogi government
#yogi government and Cow protection team
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार