बीते दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में हुए रेल हादसे में लगभग 130 लोगों की मौत हो गयी है और 400 से ज्यादा घायल हो चुके है। सभी घायलों का इलाज जिले के अस्पताल में चल रहा है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु सहित कई बड़े नेताओं ने खुद घटनास्थल पर पहुँच कर उसका जायजा लिया और मृतको के परिजनों से बात की। इस भीषण रेल हादसे पर भी राजनेताओं ने हमेशा की तरह राजनीति शुरू कर दी है। सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
सरकार और सिस्टम की गलती से हुआ हादसा :
- कानपुर देहात में हुए इस भीषण रेल हादसे में लगभग 130 लोग मर गए है और 3 शव अभी और मिले है।
- इस संवेदनशील मुद्दे पर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने अपना बयान दिया है।
- उन्होंने कहा कि हादसा कभी भी हो सकता है, इसके लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
यह भी पढ़े : सोनिया, राहुल संग प्रियंका भी इलाहाबाद में, इंदिरा की फोटो प्रदर्शनी आज!
- उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी को समय पर पहुंच कर मदद प्रदान की है।
- यह दुर्घटना केंद्र सरकार और उनके सिस्टम की गलती से हुआ है।
- तो पीएम मोदी की सरकार को इसका उचित मुआवजा पीड़ितों को देना चाहिए।
यह भी पढ़े : तस्वीरों में देखिये ‘आगरा-एक्सप्रेस वे’ पर एक और हादसा!