सपा के कैबिनेट मंत्री ने नोटबंदी के बाद पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आज़म खान ने नोटबंदी के बाद कैश की कमी पर पीएम मोदी को निशाना बनाया.
जानबूझकर यूपी में पैसा रोका पीएम ने:
- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने पीएम पर हमला बोला है.
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब बोलना शुरू करते हैं तो रुकते ही नहीं हैं.
- आज़म खान ने कहा कि सहकारी बैंकों में करेंसी जमा न होने से किसानों का नुकसान हुआ है.
- पीएम मोदी ने यूपी में सहकारी बैंकों की करेंसी रोक दी है.
- ऐसा मोदी जानबूझकर कर रहे हैं.
- सपा मंत्री ने कहा कि हमारे पास अपना कोई बैंक नहीं है.
- हमारे पास तनख्वाह भी नहीं है.
- पैसा तक नहीं है अब हमारे पास.
- यूपी में लोग सहकारी मूवमेंट से समाजवादी जुड़े हैं.
- सहकारी बैंकों में पैसा जमा नहीं होने से आम लोगों को दिक्कत हो रही है.
- किसान बदहाल है लेकिन मोदी जी को कोई मतलब ही नहीं है.
नोटबंदी के बाद आम जनता की परेशानियों का हवाला देते हुए आज़म खान ने पहली बार पीएम मोदी पर निशाना नहीं साधा है. नोटबंदी के बाद पीएम और बीजेपी पर विपक्ष ने लगातार हमले किये हैं. विपक्ष ने बैंकों में कैश ना होने के कारण आम जन को होने वाली दिक्कतों पर सरकार को आड़े हाथों लिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें