उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए मतदान अब खत्म हो चुका है। इस निकाय चुनाव में काफी समस्याएँ देखने को मिली थी। इस मुद्दे पर सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने बड़ा बयान दिया है।
आजम खां ने दिया बयान :
- उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान अब खत्म हो चुका है।
- इस बार के निकाय चुनाव में काफी समस्याएँ देखने को मिली थी।
- कहीं पर लोगो के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे तो किसी बूथ पर EVM में खराबी देखने को मिली।
- इसके बाद से तमाम विपक्षी दल के नेताओं ने इसे साजिश करार देने शुरू कर दिया है।
- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने चुनाव आयोग पर आरोप लगा दिया है।
- आजम ने कहा कि सोची समझी साजिश के कारण ही इस चुनाव में मुसलमानों के वोट काटे गये हैं।
- पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग हम लोगो की आँखों में धूल झोंकने में लगा हुआ है।
- उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन फासिस्ट ताकतों के साथ मिल चुका है।
- आजम ने कहा कि रणनीति बनाकर ही मुसलमानों के इलाकों में वोट काटे गये हैं।
- उन्होंने कहा कि ऐसे लोकतंत्र का क्या फायदा जहाँ पर ये सब होता हो।
- आजम ने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को EVM सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए।
- इसके अलावा सपा ने कद्दावर नेता आजम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
- सपा नेता आजम खां हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं।
- आये दिन उनके दिए बयान चर्चाओं में रहते हैं।