यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां ने अपने चुनावी अभियान के दौरान मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए विभिन्न मुददों पर अपने ख्यालात का इजहार किया।
आजम खान के कुछ चुनावी मुद्दे
1- जिस जमाने में अयोध्या का मामला उरूज पर था और आधे से ज्यादा उप्र में कफर्यू लगा हुआ था।
- रामपुर में भी नाखुषगवार वाकयात हुए थे।
- हमारे मोहल्ले के कुछ नौजवान हमारे पास आये और आजम भाई आपसे इजाजत लेते हैं, हमने पूछा कैसी इजाजत।
- बोले वो जो भुर्जियों का भाड़ है वहां कुछ हिन्दू रहते हैं आज हम उसे तोड़ेंगे, बड़ी अच्छी बात है।
- बड़ा मंदिर तोड़ेगो तो बड़ा सवाब इसलिए बड़ा मंदिर जाकर तोड़ो।
- अरे क्या मरवाना चाहते हो। तो यह कैसी नेकी है जो मौत से डरती है।
- गुस्सा बहुत समझदार होता है। कमजोर पर आता है जबर पर नहीं आता।
- इसलिए आपस में लड़ने के लिए ताकतवर मत बनो अमेरिका से लड़ने के लिए ताकतवर बनो।
2- बापू के बारे में कहा कि दिसम्बर जनवरी के महिने में एक धोती पहनकर जीने वाले बापू जब गोल मेज कॉन्फ्रेंस में गये तो जहाज से लेकर जहां तक गाड़ी को जाना गोरेां की दोनों तरफ कतारें लगी थीं।
- उनके कहना था कि यह आदमी नहीं भगवान है और उसी के देष ने उसे मार दिया।
- उसी के लोगों ने मार दिया, तो फिर गुजरात में मार दिया, मुजफफरनगर में मार दिया दादरी में मार दिया तो फिर क्या गलत किया।
- इस पर विचार करो।
3- भाजपा के प्रथम चरण की सूची जारी करने पर बोलते हुए मीडिया रिपोर्ट दिखाई और यह देखो कैसा ठगा है देश के बादशाह ने तुम्हें।
- पहले फेज में 40 प्रतिशत भाजपा के वो लोग हैं जिन्होंने अपने अपराध का एफीडेविट दिया है।
- साक्षी महाराज के बारे में कहा कि वह अपनी शिष्या के बलात्कारी हैं।
- सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा है, उसे भाजपाने टिकिट दिया है।
4- अगर पाकिस्तान नहीं बंटा होता तो मैं आज प्रधानमंत्री होता।
- अगर पाकिस्तान न बंटा होता तो हिन्दु मुसलमान की यह नफरत नहीं होती।
5- जो झूठ बोलने और धोखा देने वालों से हमारी लड़ाई है।
- सुबरामणयम कितने बड़े भाजपा के नेता हैं।
- वो कहते हैं बस दो लोग पूरे हिन्दुस्तान में सेकूलर हैं।
- एक उनका समधि और एक उनका दामाद, बाकी सारे मुसलमान गददार हैं, बताओ यह भाषा ठीक है।
6- जब देश का प्रधानमंत्री गलतबयानी करेगा।
- भाजपा के अपराधियों की सूची लाया हूं।
- पहले चरण के चुनाव में चालीस प्रतिशत अपराधी उम्मीदवार हैं।
- जिन्होंने खुद हलफनामा दिया है वह अपराधी हैं।
7- आजम ने कहा कि माता जी को बहुत कहने पर लाये।
- लेकिन जब उनके पास खाने को नहीं था जो बेचारी बैंक की लाइन में लग गईं।
- मैं अगर होता तो डूबकर मर जाता।
- लेकिन अपनी मां को लाइन में लगने नहीं देता। वाह देश के सपूत वाह बेटे वाह।
- बराक हुसैन ओबामा दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी। उसे आप बुलाते हैं तो कहते हैं हैलो बराक।
- बराक दिल में कहता है यह कौन है। मैं आगे का शब्द नहीं कहूंगा जो अपने दिल में कहता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.