उत्तर प्रदेश के समाजवादी परिवार में मचे घमासान पर कबीना मंत्री आजम खान ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन वे अमर सिंह पर एक बार फिर निशाना साधने से नहीं चूकें। मुलायम कुनबे में मचे घमासान के सवाल पर आजम ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश हों या शिवपाल यादव या वो खुद सभी लोग नेताजी के साथ हैं। नेताजी पार्टी के मुखिया हैं और पार्टी में सभी लोग उनका सम्मान करते है।
- मथुरा में एक गौशाला का उद्घाटन करने आए आजम खान ने कहा कि ये बड़ो की लड़ाई है।
- यूपी के नगर विकास मंत्री ने कहा कि वे इस पर बोलने के लिए बहुत छोटे हैं।
- आजम ने ये जरूर कहा कि परिवार में जो विवाद है वह जल्द ही सुलझ जाएगा।
- उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह बड़े हैं, वही सबकी भूमिका तय करेंगे।
- आजम से सवाल किया गया कि बीजेपी कह रहीं है नेताजी को सन्यास ले लेना चाहिए।
- इस पर उन्होंने कहा कि , ‘अब हम इनकी बात मानेंगे, इससे अच्छा तो हाथी की बात मान लें।’
नीले रंग की कमीज पहनते ही आजम ने बदले रंग, सपा-डूबता जहाज!
चोर की दाढ़ी में तिनकाः
- कैबिनेट मंत्री ने अमर सिंह का नाम लिए बिना उन पर खूब कटाक्ष किए।
- आजम ने कहा, बेइज्जती उनकी होती है जिनकी कोई इज्जत होती है।
- उन्होंने कहा कि इज्जत कमाने में पूरी जिंदगी लग जाती है।
- सड़क पर जो इज्जत मिल जाए वो इज्जत नहीं होती।
- आजम ने कहा, अमिताभ बच्चन परिवार के साथ और अंबानी परिवार के साथ जो हुआ, सबके सामने है।
- अमर सिंह की सफाई पर आजम खान ने चोर की दाढ़ी में तिनका जुमले का इस्तेमाल किया।