बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों पर विरोधी पार्टियों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। हाल में बीजेपी नेता सुरेश राणा और केंद्री राज्य मंत्री संजीव बालयन के बयान को लेकर सपा ने बीजेपी पर हमला बोल दिया।
बड़बोले नेताओं को आजम खान ने दिया जवाब
- बीजेपी नेता सुरेश राणा के जीतेने पर मुजफ्फरनगर और देवबंद में कर्फयू लगाने का विवादितय बयान दिया।
- वहीं केंद्री राज्य मंत्री संजीव बालयन मुलायम सिंह की मौत की बात कह कर सपा नेताओं को भड़का दिया।
- सपा में कैबिनेट मंत्री आजम खान इन नेताओं के बयानों को लेकर बेहद खफा हैं।
- उन्होंने कहा कि सब लोग देंखे कि बीजेपी को बुजुर्गों की मौत का इंतेजार है।
- उन्होंने कहा कि आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी व दस साल बाद बूढ़े होने वाले शीर्ष नेताओं के बारे में भी यही सोच रखते हैं।
- आजम खान ने कहा कि क्या मोदी जी की उम्र नहीं आयेगी।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास कर्फ्यू देने के आलावा क्या है।
- उन्होंने कहा कि सभी दबे कुचले लोगों को इस सोच के खिलाफ खड़े होना चाहिए।
- साथ ही पीएम मोदी को अपने ऐसे नेताओं पर लगाम लगवाना चाहिए।
क्या है पूरा मामला
- सुरेश राणा को बीजेपी ने इस बार शामली के थाना भवन सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।
- रविवार को राणा शामली ने एक जनसभा संबोधित कर रहे थे।
- उन्होंने यहां विवादित बयान दिया कि मैं जीता तो देवबंद, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा।
- वहीं कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर बड़ा विवादित बयान दिया।
- संजीव बालियान ने कहा कि मुलायम सिंह के मरने का समय आ गया है।
- उन्होंने हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति की है।
- अब उनका जीने का समय नहीं रहा।
- समाजवादी पार्टी इसी चुनाव में दफन हो जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें