सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खान के अभद्र व्यवहार से नाराज होकर सेतू निगम के इंजीनियरों ने हड़ताल कर दी है। क्षेत्र में आजम खान द्वारा इंजीनियर को थप्पड़ मारने की चर्चा भी जोरों पर है।
बता दें कि सीएम अखिलेश यादव द्वारा रामपुर में दो फ्लाई ओवर का प्रस्ताव पास किया गया था। करीब डेढ़ सौ करोड़ के एकता चैराहे से लेकर जौहर विश्वविद्यालय तक और नक्षत्रशाला से लेकर पुलिस लाइन तक के दोनों फ्लाई ओवरों का काम लगभग पूरा होने वाला है।
आजम द्वारा कार्य में बार-बार दखल दिए जाने के बाद और कथित तौर पर इंजिनियर को थप्पड़ मारने के बाद सेतू अभियंता एसोसिएशन के आहवान पर सेतू निगम के इंजीनियरों ने काम पूरी तरह से काम बंद कर अपना विरेाध जताना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के आहवान पर ही प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव को इस बावत ज्ञापन भी सौंपा गया है।
सेतू निगम की रामपुर यूनिट में कार्यरत उप परियोजना प्रबंंधक आरके अग्रवाल की मानें तो पिछले दिनों फ्लाई ओवर का निरीक्षण करने पहुंचे आजम खान ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद एक पत्र मुख्य परियोजना निदेशक को लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि 25 जून को नगर विकास मंत्री आजम खान ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार और अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान इकाई के सहायक अभियंता और अवर अभियंता भी मौजूद थे।
अग्रवाल ने कहा है कि इस घटना के बाद इंजिनियर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और घटना से सभी अभियंता डरे-सहमे हैं और मानसिक तनाव में हैं।
ऐसी हालत में रामपुर इकाई में काम करवाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपने साथ ही अन्य अभियंताओं द्वारा काम करने में असमर्थता जताई है और फ्लाई ओवर का कार्य रोक दिया है।