प्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब बंद करने को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन और मोर्चा शुरू किया है. यही नही कई शराब दुकाओं ने तोड़फोड़ का मामला भी सामने आया है. ऐसे में सपा के दिग्गज नेता आज़म खान ने आज रामपुर में कहा कि शराब की 80% दुकाने नेताओं की हैं. आज़म खान ने ये भी कहा कि शराब की दुकाने DM,SP,CMO के घर के पास होनी चाहिए. पुलिस अधिकारियों के घर के पास ये दुकाने सुरक्षित रहेंगी.
प्रदेश भर में महिलाएं कर रही शराब का विरोध-
- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब का विरोध किया जा रहा है.
- शराब का विरोध करे हुए महिलाओं ने आगे आकर मोर्चा संभाला है.
- बता दें कि आज वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कविरामपुर में शराब की दुकान का महिलाओं ने किया जमकर विरोध.
- यही नही यूपी के संभल में भी महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंचा कर इसका विरोश किया.
- संभल में महिलाओं ने रोड जाम हुए शराब बंद करने के नारे लगाये.
- यही नही इन महिलाओं ने शराब की दूकान पर तोड़फोड़ भी की.
- जिसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने मौके पर पहुंचा स्थिति की नियंत्रित किया.
- तोड़फोड़ के दौरान अधेड़ों और युवाओं ने मौके पर तोड़ी जा रही बोतलों की चोरी का भी प्रयास किया.
- यही नही हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कन्नौर में आक्रोशित महिलाओं ने शराब ठेके पर तोड़फोड़ की.
- महिलाओं का कहना है कि शराब पीने से हमारे परिवार बर्बाद हो रहे हैं.