समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खां ने कल भारतीय सेना (army) पर निंदनीय टिपण्णी की थी जिसके चलते वो एक बार फिर से विवादों में हैं. सेना पर दिए अपने बयान पर आज़म खान ने आज दोबारा सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयानों को तोड़ मोड़ कर पेश किया गया है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूँ.
आज़म खान ने कल दिया था ये विवादित बयान-
- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां हमेशा से ही अपने बयानों के कारण चर्चों में रहते है.
- वे आये दिन पीएम मोदी सहित कई अन्य लोगो पर विवादित टिपण्णी करते दिख जाते है.
- मगर अब नेताओं को पीछे छोड़ते हुए आजम खां ने भारतीय सेना पर ही टिपण्णी कर दी है.
- आजम खां ने कहा कि भारतीय सेना बलात्कार के मामलो में भी शामिल रहती है.
- उन्होंने ये बयान रामपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिया.
- अब आजम के इस बयान के बाद से कुछ नया बवाल होना तय माना जा रहा है.
- इसी कारण सपा नेता भी उनकी बयानों से कन्नी काटते दिखाई दे रहे है.
- समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि आजम को ऐसा नहीं कहना चाहिए.
- इस तरह के बयान देने से सेना का विश्वास कमजोर होने लगता है.
- आजम खां जैसे नेता को इस तरह का विवादित बयान नहीं देना चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Azam khan
#azam khan indian army
#azam khan indian army video
#azam khan latest statement
#azam khan new statement
#azam khan recent statement
#azam khan statement indian army
#azam khan statement over indian army
#bjp item girl
#Indian Army
#indian army video
#rampur
#sp leader azam khan statement over indian army must see
#आज़म खां का ताजा बयान
#आज़म खां का नया बयान
#आज़म खां का भारतीय सेना पर बयान
#आज़म खां भारतीय सेना पर बयान
#आज़म खां भारतीय सेना बयान
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....