उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को प्रदेश के सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी, जिसके बाद मंगलवार 18 अप्रैल को योगी सरकार के 30 दिन पूरे हो चुके हैं. योगी सरकार के 30 दिन पूरा होने पर सपा के दिग्गज नेता आज़म खान ने रामपुर में कहा ‘चुनाव के पहले जो भाषा बोली जाती, जीतने के बाद नही.’ उन्होंने ये भी कहा की आज मुसलमान, इस्लाम और तलाक़ पर भाषाएँ बोली जा रही हैं. ऐसी भाषा से घृणा के अलावा कुछ हासिल नही होगा.
मुस्लिम महिलाओं को द्रोपदी कहकर मुखातिब करना अच्छा नही-
- योगी सरकार द्वारा एक माह पूरे किये जाने पर आज़म खान ने रामपुर में बड़ा बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि मुसलमानों को तंग और अपमानित किया जा रहा है.
- गौरतलब हो की सीएम योगी ने तीन तलाक़ की तुलना द्रोपदी चीरहरण से की थी.
- उनके इस बयान पर आज़म खान ने कहा मुस्लिम महिलाओं को द्रोपदी कहकर मुखातिब करना अच्छा नही.
- तीन तलाक़ के मुद्दे पर सीएम योगी ने यूनिफार्म सिविल कोर्ट की भी वकालत की थी.
- जिस पर आज़म खान ने कहा सारी गलतियाँ सिर्फ मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं में हैं.
ये भी पढ़ें :जवाहरबाग कांड मामले में रामवृक्ष यादव के बेटे का बड़ा बयान!