देश के कई स्थानों से भारतीय गायों को विदेशों में भेजे जाने का मामला सामने आ रहा है. इस मामले को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म ख़ान ने रामपुर में सरकार पर निशाना साधा. अपने संसदीय रामपुर में उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय गायों को एयरलिफ्ट के ज़रिये क़तर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कान को घुमा कर पकड़ने की क्या ज़रूरत थी? सीधा ही पकड़ लेते. आज़म खान बोले गायों को कटवाना ही था तो क़तर भेजने की क्या ज़रूरत थी? भारतीय कसाइयों को ही दे देते?

ये भी पढ़ें :आज 6 विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे CM योगी आदित्यनाथ!

गौ गौरक्षकों पर भी बरसे आज़म खान-

  • सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने इस दौरान गौ रक्षकों को भी आड़े हाथों लिया.
  • उन्होंने कहा अब कहाँ हैं वो गौ रक्षक और गौ माता के भक्त जो ग़रीब को पालने के लिए गाय ले जाने पर उसे जान से मार देते हैं?
  • आज़म खान ने कहा सिर्फ़ गुमान के नाम पर इंसानो की जान लेने वाले और क़त्ल करने वाले अब ख़ामोश क्यों हैं?

ये भी पढ़ें :बिहार के बाद एटा में जनता से रूबरू होंगे डिप्टी CM केशव मौर्य!

  • इस दौरान आज़म ख़ान ने भारत सरकार पर तन्ज़ भी कसा.
  • उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से मांग करता हूँ कि क़तर तो इस्लामिक मुल्क है इसलिए गायों को क़तर न भेज कर श्रीलंका या नेपाल भेजें.
  • बता दें कि आजम खाँ के निजी पी आर ओ ने उनके इस बयान को जारी किया है.

ये भी पढ़ें :वक्फ बोर्ड चेयरमैन की बर्खास्तगी के लिए योगी के मंत्री ने लिखा पत्र!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें