ईद के इस पाक़ और मुकद्दस त्यौहार में पूरे देश की सभी छोटी-बड़ी ईदगाहों में ईद की नमाज़ अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी जाती हैं लेकिन कानपुर एक ऐसा शहर है जहां सल्लाह ओ अलैह वसल्लम हज़रत मुहम्मद साहब की बताई गयी सुन्नत पर पाबन्द रहते हुए पुरुषों के साथ मोमिन खवातीन यानि मुस्लिम महिलायें भी ईदगाह में जाकर नमाज़ अदा करती हैं। देश भर में लोग इस त्यौहार को बड़ी शौक से मनाते हैं। सपा के कद्दावर नेता आजम खां भी रामपुर में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे और अखिलेश यादव के कन्नौज से लड़ने पर बड़ा बयान दे दिया।
रामपुर से चुनाव लड़े अखिलेश यादव :
सपा के कद्दावर विधायक और पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि देश के हालात बहुत खराब हैं। देश के सैनिकों, पत्रकारों और मासूमों की हत्याएं हो रही हैं लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री दंड बैठक लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री फिट हैं, लेकिन देश अनफिट है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे। आजम खां ने कहा कि हम पूरा जोर लगाकर उन्हें जिता देंगे।
बीजेपी पर बोला हमला :
रामपुर में जामा मस्जिद में नमाज पढऩे के बाद मीडिया से बातचीत में आजम खां ने अखिलेश यादव के टोटी दिखाने के मामले पर कहा कि टोटी हमें दे दें, हम सही जगह फिट करा देंगे। डीएम आफिस के सामने बने पार्क में डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के मामले पर कहा कि यूपी में सुरक्षा व्यवस्था फेल हो चुकी है। एसपी की टेबल पर माफिया की फाइल्स रखी हैं लेकिन उनकी हिम्मत नहीं कि वह कलम चला दें।