[nextpage title=”azam khan” ]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आते ही कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है। इसमें सबसे मुख्य फैसला उत्तर प्रदेश में चल रहे बूचड़खानों को बंद कराना था। अब सीएम योगी के इस फैसले के जवाब में पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने हैरान कर देने वाला बयान दे डाला है।
[/nextpage]
[nextpage title=”azam khan2″ ]
वैध और अवैध कुछ नहीं होता :
- उत्तर प्रदेश के चुनाव के समय भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई वाडे किये थे।
- इनमें से मुख्य वादो में यूपी में चल रहे बूचड़खानों को बंद करना शामिल था।
- यूपी में जीत के बाद योगी के सीएम बनते ही उस फैसले को लागू भी कर दिया गया।
- यूपी में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों को बंद करने का सिलसिला शुरू भी हो गया है।
- सीएम योगी के इस फैसले पर सपा नेता आजम खां ने बड़ा बयान दिया है।
- आजम खां ने कहा कि वैध और अवैध आखिर होता क्या है।
- उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर कोई भी रोक नहीं लगी है।
- इसके साथ ही नए हज मंत्री मोहसिन रजा के भड़कने पर भी आजम खां ने कहा।
- उन्होंने कहा कि मैं, आजम खां, हज कमेटी का भी चेयरमैन हूँ।
- मैं जनता द्वारा चुना हुआ चेयरमैन बना हूँ।
[/nextpage]