Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बुक्कल नवाब पर फरमान जारी करने वाले बना रहे इस्लाम का मजाक- आजम खां

azam khan statement

azam khan statement

सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले बुक्कल नवाब ने बीते दिन एमएलसी चुनाव जीत लिया है। बुक्कल नवाब ने पिछले साल सपा का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी। इसी साथ ही यूपी के सीएम को विधानपरिषद भेजने के लिए उन्होंने अपनी विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब भाजपा ने उन्हें एमएलसी बनाकर उनका ये एहसान उतार दिया है। बुक्कल नवाब विधान परिषद के लिए नामांकन करने के पहले लखनऊ के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गए थे और मंदिर में घंटा चढ़ाया था। बुक्कल के मुस्लिम होकर ऐसा करने पर काफी चर्चा हुई थी। अब इस मुद्दे पर सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने बड़ा बयान दे दिया है।

मुलायम के थे करीबी :

भाजपा के एमएलसी बन चुके बुक्कल नवाब सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं। यही वजह रही कि सपा ने उन्हें 2 बार एमएलसी बनाया था। पिछले साल सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के बनने के बाद उन्होंने एमएलसी और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था। बुक्कल नवाब का सपा छोड़ना लखनऊ में सपा के लिए बड़ा झटका था। बुक्कल ने भी पार्टी बदलने के साथ ही चोला बदला और राम मंदिर की वकालत करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्होंने हनुमान मंदिर में माथा टेका। इस मुद्दे पर सपा के आजम खां ने अपना बयान दिया है।

 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर है शनि की साढ़े साती, फिर भी 2019 में बनेंगे प्रधानमंत्री

 

बुक्कल पर बोले आजम :

लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने बीजेपी नेता और एमएलसी बुक्कल नबाव पर निशाना साधा। उनके द्वारा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पर जारी फरमान पर कहा कि कौन मुसलमान है कौन नहीं है, यह तय करने वाले लोग कौन है। उन्होंने आगे कहा कि बुक्कल नवाब को इस्लाम से बाहर करने के लिए फरमान जारी करने वाले लोग ही इस्लाम का मजाक बनवा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: पहली बार लंदन में भारत की हुई बदनामी- अखिलेश यादव

Related posts

चैत्र नवरात्रि उत्सव की तैयारी शुरू, जिला प्रशासन मुस्तैद

Bharat Sharma
7 years ago

जिले में एक बार फिर खुली सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल। इलाज न मिल पाने से गर्भवती की हुई मौत। सीएचसी में महिला डॉक्टर न होने से हुई थी फर्रुखाबाद रिफर। कई घण्टों सीएचसी में बैठाए रखने के बाद गुरसहायगंज भेजा गया। वहां से किया गया फर्रुखाबाद रिफर। मलिकपुर के पास रास्ते में दर्द से तड़पकर हुई मौत। तालग्राम अपने मायके आयी थी गर्भवती।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वीडियो: फूट-फूटकर रोया सिपाही, बोला ‘दे दूंगा इस्तीफ़ा’

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version