समाजवादी पार्टी में सुलह के लिए कोशिश करने वाले आज़म खान का बयान आया है. आज़म खान ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बीच सुलह की कई कोशिशें की थी. दोनों गुटों में समझौता हो जाए, इसके लिए आज़म खान लगातार प्रयास करते रहे. अब जबकि सुलह लगभग हो चुकी है और समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने जा रही है, इसपर आज़म खान का बयान आया है.
बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन जरुरी:
- आज़म खान ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर बात की.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी के सफाये के लिए गठबंधन जरुरी है.
- भाजपा को रोकने में सपा पूरी तरह से सक्षम है.
- वहीँ जब मुलायम-अखिलेश समझौते पर आज़म से पूछा गया तो बेबाकी से आज़म खान ने जवाब दिया.
- आज़म खान बोले कि उनके दोनों हाथों में लड्डू है.
- उनके हाथ से ना मुलायम गये हैं और ना अखिलेश.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की लिस्ट में भी आज़म खान का नाम था वहीँ अखिलेश यादव द्वारा जारी लिस्ट में भी आज़म खान को जगह मिली थी. पार्टी में मुस्लिम चेहरा होने के नाते आज़म खान मुस्लिमों को सपा का साथी बताते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि यादव परिवार के झगड़े से मुस्लिम समाज दुखी है.