तीन तलाक को खत्म किये जाने संबंधी विधेयक को बीते दिन लोकसभा में पेश किया गया था जहाँ से वह पास हो गया है। अब इस विधेयक को आज राज्यसभा में सदस्यों की मंजूरी के लिए पेश किया जायेगा। लोकसभा में पेश होते ही इस बिल का AIMIM सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया था। अब सपा नेता आजम खां का 3 तलाक पर बड़ा बयान आ गया है।
तीन तलाक लोकसभा में हुआ था पेश :
- तीन तलाक को खत्म करने के लिए विधेयक बीते दिन लोकसभा में पेश किया गया था।
- इस विधेयक के लोक्सभा में पेश होते ही AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध किया था।
- ओवैसी के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के सांसद ने भी तीन तलाक विधेयक का विरोध किया था।
अब राज्यसभा जाएगा बिल :
- मगर फिर भी लोकसभा में NDA के सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण ये बिल वहां से पास गया है।
- हालाँकि अब ये बिल राज्यसभा में भेजा जायेगा जहाँ पर इसके फंसने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
आजम का आया बयान :
- लोकसभा में बिल पास होने पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने बड़ा बयान देकर नयी चर्चाएँ शुरू कर दी है।
- सपा नेता आजम खां ने कहा कि केंद्र सरकार को इस कानून के जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि सभी को विश्वास में लेने के बाद इस बिल को लागू करना चाहिए।
सरकार ने की ज्यादती :
- सरकार के जल्दबाजी करने के सवाल पर आजम ने कहा कि ये जल्दबाजी नहीं ज्यादती की गयी है।
- उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ ही मुस्लिम युवाओं का ख्याल भी रख लेते तो ज्यादा अच्छा होता।
- आजम ने कहा कि हम भले कुछ कह दें मगर दुनिया सरकार के इस फैसले का स्वागत कभी नहीं करेगी।