उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां और यूपी के राज्यपाल राम नाईक के आपसी रिश्ते तो जगजाहिर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल राम नाईक ही आजम के निशाने पर रहते हो। अपने किसी भी विरोधी पर निशाना साधने का कोई भी मौका आजम खां अपने हाथ से जाने नहीं देते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर उन्होने दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और राज्यपाल राम नाइक को निशाने पर लिया है।
- लखनऊ में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की वेबसाइट के उद्धाटन के लिए यहां आये मंत्री ने राज्यपाल राम नाईक को हिस्ट्रीशीटरों का रहनुमा बताया।
- कबीना मंत्री ने कहा कि इस समय में राजभवन के दरवाजे सिर्फ हिस्ट्रीशीटरों के लिए ही खुलते हैं।
- आजम ने राज्यपाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह महामहिम है, मंत्री पद से बर्खास्त कर सकते हैं, इसलिए डरना तो पड़ेगा ही।
- आजम के अनुसार, राम नाईक को हर वह हिस्ट्रीशीटर पसंद है जो उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है।
- इस दौरान आजम ने केन्द्र की कार्यशैली पर सवाल उठाये, पूछा दादरी पर दो रिपोर्ट क्यों बनायी गयी?
- आजम ने कहा कि यदि मान भी लिया जाए कि इखलाख के घर मांस का टुकड़ा मिला था तो क्या इसके लिए किसी की जान लेना सही है।
जामा मस्जिद के शाही इमाम को लिया आड़े हाथः
- इसके साथ ही आजम खां ने जामा मस्जिद के शाही इमाम को भिखारियों से पैसा वसूलने वाला बताया।
- अपने बेबाक बयानो के लिए फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचान रखने वाले संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने कहा कि दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम की पैसों की भुख दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
- उन्होने कहा कि अहमद बुखारी अब मस्जिद की सीढियों पर बैठकर भीख मांगने वालों से भी पैसे वसूल रहें हैं, बुखारी धर्म की आड़ में धंधा करने पर उतर आये हैं।
- आजम खां ने कहा कि बुखारी राजनीति में अपने पांव फैलाने को आतुर दिखाई दे रहें हैं और अब वह भिखारियों से पैसा वसूल रहें हैं।