सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपक मिश्रा के बेंच पर आज बुलंदशहर गैंगरेप केस की सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खान से हलफनामा दायर कर माफी मांगने को कहा था जिसपर आज़म खान बिना शर्त तैयार हो गए थे. आज़म खान ने गैंगरेप के बाद ने विवादित बयान दिया था.
आज़म खान माफी मांगने को हुए तैयार:
- आज़म खान के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा था कि आज़म खान माफी मांगने को तैयार हैं.
- कोर्ट ने कहा कि रेप जैसे अपराधों पर नेताओं द्वारा गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बयानबाजी करना ठीक नहीं है।
- सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि पीडिता से बिना शर्त माफ़ी मांगें आज़म खान ।
- SC ने आज़म खान से 2 हफ्ते में माफ़ीनामा दाखिल करने को कहा था.
- कोर्ट ने ये भी कहा था कि अगर पीड़ित पक्ष माफ़ीनामा मंज़ूर कर लेता है।
- तो इस मुकद्दमे समाप्त कर दिया जायेगा।
- इस सुनवाई में माफीनामे पर कोर्ट विचार करेगी ।
और पढ़ें: बुलंदशहर गैंगरेप :SC ने कहा बिना शर्त माफ़ी मांगे आज़म खान
इसके पहले आज़म खान के बयान पर पीडिता से कोर्ट से गुहारलगाई थी कि आज़म खान के खिलाफ FIR दर्ज की जाये. पीडिता ने कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ ही सभी दोषी पुलिस कर्मियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.