उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर गलत हलफनामे को लेकर केस चल रहा है, जिसकी सुनवाई के लिए सपा नेता आजम खान बुधवार 8 मार्च को इलाहाबाद की राजधानी लखनऊ स्थित हाई कोर्ट बेंच पहुंचे थे।
कार्रवाई करें या रिट वापस लें:
- समाजवादी पार्टी सरकार के शहरी विकास मंत्री आजम खान पर गलत हलफनामे को लेकर केस चल रहा है।
- जिसके तहत बुधवार को इस मामले की सुनवाई लखनऊ स्थित हाई कोर्ट बेंच में की गयी थी।
- इस सुनवाई में सपा नेता आजम खान भी पहुंचे थे।
- मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आजम खान को मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
- कोर्ट ने कहा है कि, सपा नेता इस मामले में कार्रवाई करें या रिट वापस लें।
- गौरतलब है कि, आजम खान जल निगम के अध्यक्ष भी हैं।
अगली सुनवाई का दिया समय:
- बुधवार को सपा नेता आजम खान हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पहुंचे थे।
- जहाँ कोर्ट ने उन्हें मामले में कार्रवाई करने या रिट वापस लेने की बात कही है।
- साथ ही कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 21 मार्च दी है।
पूरा मामला:
- सपा नेता आजम खान मंत्री होने के साथ ही जल निगम के अध्यक्ष भी हैं।
- अध्यक्ष रहते हुए आजम खान पर गलत तरीके से इंजीनियर को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।
- जिसके बाद यह मामला सुप्रीमो कोर्ट और उसके बाद हाई कोर्ट पहुंचा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें