Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजम खां का खेल तो अब खत्म -जयाप्रदा

azam-khans-game-is-over-now-jayaprada

azam-khans-game-is-over-now-jayaprada

आजम खां का खेल तो अब खत्म -जयाप्रदा

मथुरा-

सिने अभिनेत्री व भाजपा नेत्री जयाप्रदा बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची। यहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी जी एवं अटल्ला चुंगी स्थित श्रीबालाजी देवस्थान में हनुमानजी के दर्शन व पूजा अर्चना कर देश में अमन-चैन व सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुईं सिने अभिनेत्री व भाजपा नेत्री जयप्रदा ने सर्वप्रथम ब्रजवासियों को होली की शुभकामना दी। वहीं 2024 में उनके द्वारा मथुरा से सांसद का चुनाव लड़े जाने की इच्छा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय तो पार्टी के शीर्ष नेताओं का ही रहेगा। आजम खां के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आजम खां का खेल तो खत्म हो चुका है, इसके लिए वे अदालत को भी धन्यवाद देती हैं कि सही निर्णय लिया। कहा कि आजम को जो सजा मिलनी चाहिए थी वो मिल चुकी है। साथ ही यह सजा सीख भी है कि राजनीति में भी एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। सपा के कुछ नेताओं द्वारा श्रीरामचरित मानस का अपमान किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति आस्था हमारा परम कर्तव्य है। महंगाई रोकने में भाजपा की नाकामी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पीएम अब जी-20 लेकर आ रहे हैं। साथ ही कहा कि सपा शासन में जंगलराज था। बेटियों के घर से बाहर जाने पर परिजनों को चिंता रहती थी। लेकिन आज रामराज्य है देश में महिलाओं के सम्मान के लिए मोदी और योगी लगातार प्रयासरत हैं। प्रदेश में क्राइम के आंकड़ों लगातार वृद्धि और प्रयागराज में शूटआउट के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जो दोषी है उसको सजा मिलनी चाहिए और इसके लिए कानूनी कार्यवाही चल रही है। वहीं सीएम योगी अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

बाइट- जयाप्रदा, सिने अभिनेत्री व भाजपा नेत्री

Report:- Jay

Related posts

गोरखपुर-फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन आज

Kamal Tiwari
7 years ago

चाची को लेकर भतीजा फुर्र,मिलने पर परिजनों ने पीटा।

Desk
2 years ago

हरदोई- आबकारी निरीक्षक ने पुलिस के साथ डाला छापा-60 लीटर अवैध शराब, 2 शराब भट्ठी व 1200 ग्राम नौशादर बरामद

Desk
4 years ago
Exit mobile version