पारिवारिक खींचतान के बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर और आजमगढ़ का दौरा किया। सिद्धार्थनगर में उन्होंने जिले को कई बड़ी सौगातें दी। सीएम अखिलेश यादव सिद्धार्थनगर के बाद आजमगढ एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। आज यहां के मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मगरावां गांव में मो. इमरान के बेटे की शादी है। इसी शादी में शामिल होने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाम सवा चार बजे हेलिकाप्टर से पहुंचे।  आजमगढ़ में मीडिया से मुखातिब हुए सीएम अखिलेश ने पिता मुलायम सिंह के मुख्यमंत्री वाले बयान पर कहा कि नेताजी ने अगर कुछ बोला है तो सोच समझकर ही बोला होगा।

  • अखिलेश ने कहा कि कि नेताजी देश और प्रदेश के सबसे अनुभवी नेता है।
  • अगर उन्होंने कुछ बोला है तो बिल्कुल सोच-समझकर ही बोला होगा।
  • मुलायम सिंह की बातों पर हामी भरते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन विधानमंडल दल ही करेगा।

सीएम ने ओपिनियन पोल को नकाराः

  • इसके साथ ही अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों द्वारा किये जा रहे ओपिनियन पोल को सिरे से नकार दिया।
  • उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी दोबारा रिपीट करने जा रही है।
  • हम अपने काम के बल पर चुनाव जीतकर दोबारा सरकार बनाएंगे।
  • चुनावी सर्वें में सपा को तीसरे स्थान पर दिखाये जाने पर अखिलेश ने कहा कि सर्वे कई बातों पर निर्भर करता है।
  • पहले तो ये ध्यान रखना चाहिए कि सर्वे के सैम्पल का साइज सिर्फ कुछ हजार लोगों का था।
  • जबकि चुनाव में करोड़ों लोग मतदान करेंगे।
  • सीएम ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर परिस्थितियां अलग  हो सकती है।
  • अब अगर आजमगढ़ में सर्वे कराएंगे तो लगेता कि सपा पहले की तुलना में कई गुना ताकत के साथ सरकार बना रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें