उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से स्वास्थ विभाग के अधिकारी एडी हेल्थ डॉ निरंकार सिंह की मनमानी का मामला सामने आया है। डॉक्टर साहब नियमों और क़ानून को ताक पर रखकर अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन लैंड में निजी अस्पताल का अवैध निर्माण करवा रहे हैं। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के नोटिस के वाबजूद निर्माण होने पर विकास प्राधिकरण ने अवैध अस्पताल को सील कर दिया है।
आजमगढ़ से स्वास्थ विभाग के बड़े अधिकारी डॉ निरंकार सिंह काफी समय अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन लैंड में एक अवैध बहुमंजिला अस्पताल निर्माण करा रहे थे। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने कई बार उन्हें कई बार नोटिस दिया, उन पर जुर्माना भी लगाया। लेकिन अपनी दबंगई के चलते उन्होंने किसी की नहीं सुनी, जिससे बाज आकर एडीए ने उनके अवैध निर्माण पर को सील कर दिया।
इस अवैध निर्माण से सामने आये मामले के कारण पूरा स्वास्थ विभाग सवालों के घेरे में आ गया है। अब सवाल यह है कि जब स्वास्थ विभाग के इतने बड़े अधिकारी द्वारा लगातार प्राइवेट प्रैक्टिस को बढ़ावा गया तो क्यों उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई। इसके अलावा जब डॉक्टर साहब ने अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए अवैध निर्माण शुरू कर दिया तब भी क्यों उनके कोई छानबीन नही की गई।